देश में एक मार्च से कोरोना वायरस वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) का दूसरा चरण (Vaccination Phase-2) शुरू हो गया है. 60 साल से ज्यादा आयु के लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने टीकाकरण (Covid Vaccination) में शामिल किए जाने वाले 45 से 59 वर्ष की आयु के लोगों में 20 गंभीर बीमारियों (20 Co-Morbidities) के बारे में भी बताया है. इनमें ह्रदय की बीमारी, कोरोनरी धमनी रोग, सीटी/MRI-स्ट्रोक, 10 साल से ज्यादा समय से डायबिटिज, हाई ब्लड प्रेशर, किडनी की बीमारी आदि शामिल हैं. कोविड-19 टीका सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दिया जाएगा, जबकि प्राइवेट हॉस्पिटल में 250 रुपए प्रति डोज के हिसाब से लगाया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, Covid Vaccination के लिए सभी लाभार्थियों को पहचान पत्र-आधार कार्ड (Aadhaar Card), मतदाता पहचान पत्र लेकर वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination centre) जाना होगा. अगर वह किसी बीमारी से ग्रसित हैं और 45 वर्ष से ज्यादा की उम्र हैं तो उन्हें बीमारी से जुड़ा प्रमाणपत्र भी साथ लाना होगा, जिस पर पंजीकृत डॉक्टर (Registered Doctor) के हस्ताक्षर होने चाहिए. जिन 20 बीमारियों के बारे में आपसे पूछा जाएगा, उन सवालों की लिस्ट तैयार की गई है. आइये नजर डालते हैं-
ये है सवालों की लिस्ट (Covid Vaccination list of Co-Morbidities) 1- पिछले 1 साल में हार्ट फेल्योर (Heart Failure) की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा हो. 2- पोस्ट कार्डियक ट्रांसप्लांट (Cardiac transplant) या लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस (LVAD). 3- सिग्निफिकेंट लेफ्ट वेंट्रिकुलर सिस्टोलिक डिसफंक्शन (LVIF 40 परसेंट से कम). 4- मॉडरेट ऑर गंभीर वल्वुलर हार्ट डिजिज (Heart disease). 5- PAH या इडियोपैथिक PAH के साथ कॉन्जेनाइटल हार्ट डिजीज. 6- पहले CABG या PTCA या MI और हाइपरटेंशन या डायबिटीज का इलाज हुआ हो, कोरोनरी अर्टरी डिजीज की शिकायत रही हो. 7- एंजाइना और हाइपरटेंशन (Hypertension) या डायबिटीज (Diabetes) का इलाज हुआ हो. 8- स्ट्रोक (CT या ARI में पता चला हो) और हाइपरटेंशन या डायबिटीज का इलाज. 9- पल्मोनरी अर्टरी हाइपरटेंशन और हाइपरटेंशन या डायबिटीज का इलाज. 10- डायबिटीज (10 साल से ज्यादा समय से) और हाइपटेंशन का इलाज चल रहा हो. 11- किडनी या लीवर (Liver, Kidney) या हिमेटोपोएटिक स्टेम सेल ट्रांसप्लांट कराने वाले या वेट लिस्ट में. 12- किडनी बीमारी का अंतिम चरण और मरीज हिमोडायलिसिस या सीएपीडी पर हो. 13- लंबे वक्त से कोर्टिकोस्टेरॉयड्स की गोली खा रहे हों या इम्युनिटी को कम करने वाली दवाई ले रहे हों. 14- डिकंपेंसेटेड सिरोसिस की बीमारी हो. 15- पिछले दो साल में सांस की गंभीर बीमारी के कारण हॉस्पिटल में भर्ती हुए हों. 16- लिफोमा, ल्यूकेमिया या मायलोमा की बीमारी से ग्रसित हों. 17- एक जुलाई 2020 या उसके बाद जांच में किसी तरह के कैंसर का पता चला हो या कैंसर की थेरेपी ली हो. 18- सिकल सेल बीमारी या बोन मैन्योर फेल्योर या एप्लास्टिक एनीमिया या थैलेसेमिया की बीमारी. 19- प्राइमरी इम्युनोडिफिशिएंसी डिजीज या एचआईवी इनफेक्शन. 20- इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटिज या मस्कुलर डिस्ट्रोफी या एसिड अटैक से श्वसन तंत्र का प्रभावित होना या दिव्यांग या अंधापन या बहरापन.
कितनी है वैक्सीनेशन फीस जिन लोगों (45 साल से ज्यादा) में ये बीमारियां हैं, वे कोरोना का टीका (Covid Vaccination) लगवा सकते हैं. इससे उन्हें कोरोना के संक्रमण से बचाने में मदद मिलेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 वैक्सीन की प्रति डोज (Covid Vaccine Fee) के लिए 250 रुपए तक का शुल्क देना होगा. टीके के लिए अधिकतम शुल्क 250 रुपए लिया जाएगा, जिसमें 150 रुपए टीके की कीमत और 100 रुपए सेवा शुल्क है. यह व्यवस्था अगले आदेशों तक लागू रहेगी.
Covid Vaccination: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पूरी जानकारी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों और मिशन निदेशकों (National Health Mission) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान साझा किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, आयुष्मान भारत-PMJAY के तहत लगभग 10,000 निजी अस्पतालों, CGHS के तहत सूचीबद्ध 600 से ज्यादा अस्पतालों और राज्य सरकारों की स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत अन्य निजी अस्पताल कोविड टीकाकरण केंद्रों (CVC) के रूप में शामिल हो सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।