दिल्ली में कोविड-19 (Covid-19) टीकाकरण के दूसरे चरण में सोमवार को 5,176 वरिष्ठ नागरिकों को टीके की खुराक दी गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “कोविड-19 (Covid-19) टीकाकरण मेंं आज कुल 15,521 लाभार्थियों को टीका दिया गया. इनमें 5,176 वरिष्ठ नागरिक और 45-59 साल की आयु के 1009 व्यक्ति शामिल थे.”
उन्होंने कहा कि टीके के बाद दुष्प्रभाव का एक छोटा मामला सामने आया है.
इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि 56 सरकारी अस्पतालों और 136 निजी अस्पतालों में दूसरे चरण का टीकाकरण सोमवार को शुरू हुआ.
इधर महाराष्ट्र विधानसभा के सोमवार से शुरू हुए बजट सत्र में शामिल होने से पहले सरकारी अधिकारियों समेत कम से कम 25 लोगों के कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
मुंबई में विधान भवन के अधिकारियों के अनुसार, इन 25 लोगों ने अपने कार्यालयों की संस्तुति पर सत्र में शामिल होने के वास्ते पास के लिए आवेदन किया था.
अधिकारियों ने कहा कि सत्र में शामिल होने से पहले अनिवार्य जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
कल 15510 नए मामले आए थे सामने भारत में एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 15,510 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 1.11 करोड़ से अधिक हो गई. वहीं, लगातार पांचवे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,68,627 हो गई.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,11,12,241 हो गए हैं. वहीं 106 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,57,157 हो गई.
आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,07,86,457 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 97.07 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 (Covid-19) से मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है,
देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।