कोरोना वैक्सीनेशन (Vaccination): सरकार ने 1 मार्च से शुरू होने वाले दूसरे चरण में प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए मानदंड जारी कर दिए हैं और साथ ही चार्ज पर भी सफाई जारी की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा है कि निजी अस्पताल अधिकतम 250 रुपये प्रति डोज फीस वसूल सकते हैं. हालांकि सरकारी सेंटर्स में वैक्सीन निःशुल्क लगाई जाएगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा है कि आयुष्मान भारत- PMJAY (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के अधीन सूचीबद्ध करीब दस हजार अस्पताल, CGHS के अंतर्गत आने वाले 687 अस्पताल और राज्य सरकारों की स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकृत प्राइवेट अस्पताल टीकाकरण के दूसरे चरण में इस्तेमाल किए जाएंगे.
राज्य सरकारों द्वारा जो प्राइवेट अस्पताल कोविड टीकाकरण केंद्र के रूप में इस्तेमाल किए जा सकते हैं :
🔷 आयुष्मान भारत- PMJAY के अधीन सूचीबद्ध क़रीब दस हज़ार अस्पताल
🔶 CGHS के अधीन आने वाले 687 अस्पताल
🔷राज्य सरकारों की स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकृत प्राइवेट अस्पताल pic.twitter.com/qC14oopBE3
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) February 27, 2021
1 मार्च से शुरू होने वाले टीकाकरण (Vaccination) के दूसरे चरण में 60 साल से ज्यादा के सीनियर सिटीजन और को-मॉर्बिडिटी यानि जानलेवा बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा.
हर्ष वर्धन ने ट्वीट कर कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में लगने वाले टीके के दिशानिर्देश के मुताबिक अधिकतम शुल्क 250 रुपये प्रति डोज तय किया गया है.
.@MoHFW_INDIA ने प्राइवेट अस्पतालों में लगने वाले टीके के लिए दिशानिर्देश ज़ारी कर दिए हैं। इसके तहत टीके का शुल्क अधिकतम 250 रुपये प्रति डोज़ तय किया गया है।
जबकि सभी सरकारी अस्पतालों में टीका मुफ़्त में लगेगा।@PMOIndia #LargestVaccineDrive pic.twitter.com/YVJbDPEBCq
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) February 27, 2021
सरकार ने टीकाकरण (Vaccination) के पहले चरण में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स, हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाना शुरू किया था. 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक 1.42 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 13 फरवरी से वैक्सीन का दूसरा डोज देने की भी शुरुआत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी जानकारी दी है वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 10,000 सरकारी अस्पतालों का इस्तेमाल होगा.
Private Sector Participation: States can use 10,000 hospitals under AB-PMJAY and 687 hospitals under CGHS as #COVID19 Vaccination Centres (CVCs), who may recover a charge subject to ceiling of ₹250/person/dose.https://t.co/tbkoPvo6cQ pic.twitter.com/bitlCP6wRE
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 27, 2021
सीनियर सिटीजन और को-मॉर्बिडिटी वाले 45 वर्ष से ऊपर ते लोग कोविन ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।