Covid-19: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 17,407 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,56,923 हो गई. देश में करीब एक महीने बाद 17 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले 29 जनवरी को 24 घंटे में वायरस के 18,855 नए मामले सामने आए थे.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 89 और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई और मृतक संख्या बढ़कर 1,57,435 हो गई है.
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 1,73,413 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19) का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.55 प्रतिशत है.
देश में 1,08,26,075 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.03 प्रतिशत हो गई. वहीं, कोविड-19 (Covid-19) से मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है.
देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में तीन मार्च तक 21,91,78,908 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इनमें से 7,75,631 नमूनों की जांच बुधवार को की गई थी.
अरविंद केजरीवाल को भी लगी वैक्सीन
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एलएनजीपी अस्पताल में कोविड-19 (Covid-19) वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया है. वहीं उनके माता-पिता को भी वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया. आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो भी जारी किया गया है.
Hon’ble CM Shri @ArvindKejriwal was administered the first dose of COVID vaccine at Delhi Govt’s LNJP Hospital, along with his parents.
In the ongoing vaccination drive, elderly & those in age group 45-59 years having comorbidities are being administered the vaccine. pic.twitter.com/89qKswiaCR
— AAP (@AamAadmiParty) March 4, 2021
वैक्सीन लगवाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि डरने की कोई बात नहीं है और सभी को आगे आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए.
अपने माता पिता के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन।
“सब लोग आगे आकर वैक्सीन लगवाएं, डरने की कोई बात नहीं है।”#DelhiFightsCoronapic.twitter.com/F1tOnNQz5M
— AAP (@AamAadmiParty) March 4, 2021
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।