भारत में एक दिन में कोविड-19 (COVID-19) के 12,923 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,08,71,294 हो गए, जिनमें से 1,05,73,372 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस (Coronavirus) से 108 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,360 हो गई.
आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,05,73,372 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही संक्रमितों के ठीक (Recovery Rate) होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.26 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 (COVID-19) से मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है.
देश में अभी 1,42,562 लोगों का कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.31 प्रतिशत है.
देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अभी तक 20,40,23,840 नमूनों की कोविड-19 (COVID-19) संबंधी जांच की गई. इनमें से 6,99,185 नमूनों का परीक्षण बुधवार को किया गया था.
आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 108 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 108 , केरल के 18 और पंजाब के 14 लोग थे.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस (COVID-19) से कुल 1,55,360 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 51,390, तमिलनाडु के 12,396, कर्नाटक के 12,244, दिल्ली के 10,884, पश्चिम बंगाल के 10,220, उत्तर प्रदेश के 8,696 और आंध्र प्रदेश के 7,161 लोग थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.
मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर (ICMR) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.
सौजन्य: PTI
Published - February 11, 2021, 12:15 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।