भारत में एक दिन में कोविड-19 (Coronavirus) के 11,649 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,09,16,589 हो गई. वहीं, इस महीने में नौंवी बार संक्रमण से एक दिन में 100 से कम लोगों की मौत हुई.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 90 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,732 हो गई.
आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 1,06,21,220 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.29 प्रतिशत हो गई. वहीं, कोविड-19 (Coronavirus) से मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है.
देश में अभी उपचाराधीन लोगों की संख्या डेढ़ लाख से कम है. अभी कुल 1,39,637 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.28 प्रतिशत है.
देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में 14 फरवरी तक 20,67,16,634 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. इनमें से 4,86,122 नमूनों का परीक्षण रविवार को किया गया था.
अंडमान-निकोबार में कोई नया मामला नहीं
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Coronavirus) का एक भी मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 5,009 बनी हुई है जबकि अब तक 62 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है.
उन्होंने बताया कि अब तक 4,938 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
वहीं, दो अन्य जिले नॉर्थ और मिड्ल अंडमान-निकोबार अब कोविड-19 (Coronavirus) मुक्त हैं. यहां एक भी मरीज का उपचार नहीं चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि अब तक 3,846 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले कर्मियों को कोविड-19 के टीके लगे हैं.
सौजन्य : PTI
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।