Covid-19 : छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 290 लोगों में कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,14,098 हो गई है.
राज्य में शनिवार को 31 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 226 लोगों ने होम आइसोलेशन पूर्ण किया है। राज्य में संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण (Covid-19) के 290 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 98, दुर्ग से 33, राजनांदगांव से 33, बालोद से तीन, बेमेतरा से आठ, कबीरधाम से छह, धमतरी से 10, बलौदाबाजार से 12, महासमुंद से चार, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से 16, रायगढ़ से तीन, कोरबा से नौ, जांजगीर—चांपा से तीन, मुंगेली से एक, सरगुजा से नौ, कोरिया से नौ, सूरजपुर से छह, बलरामपुर से चार, जशपुर से छह, बस्तर से सात, कोंडागांव से एक, दंतेवाड़ा से पांच, कांकेर से एक, नारायणपुर से एक और बीजापुर से एक मरीज शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,14,098 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 3,07,522 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 2721 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 3855 लोगों की मौत हुई है.
राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 56,068 लोगों के संक्रमित होने पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से 809 लोगों की मौत हुई है.
रजिस्ट्रेशन करने वालों की संख्या बढ़ी कोविड (Covid-19) टीकाकरण दूसरे चरण की वैक्सीनेशन की शुरुआत के साथ से देश में कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने वालों की संख्या अचानक बढ़ गई है. इससे साफ है कि वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में जो संदेह था वो काफी पीछे छूट चुका है.
इस बारे में लखनऊ के केजीएमयू के प्रोफेसर और उत्तर प्रदेश में नेशनल हेल्थ मिशन के ब्रांड अंबेसडर डॉ. सूर्यकांत ने कहा कि पीएम मोदी के (Covid-19) वैक्सीन लगवाने के बाद से पूरे देश में कहीं कहीं लोगों में उत्साह बढ़ा है. सबसे अहम बात ये है कि कोवैक्सीन पर सबसे ज्यादा सवाल उठ रहे थे, इसलिए जरूरी था कि लोगों के अंदर से इस संदेह को दूर किया जाए.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।