राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 240 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण की दर बढ़कर 0.35 हो गयी है. वहीं शहर में आज और 25 हजार लोगों को कोविड-19 (Covid-19) से बचाव के लिए टीका लगाया गया.
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 68,831 (Covid-19) नमूनों की जांच की गई जिनमें से 240 लोगों की रिपोर्ट में संक्रमण मिला. शहर में अभी तक 6,39,921 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. दिल्ली में फिलहाल 1,584 लोगों का कोविड-19 (Covid-19) का इलाज चल रहा है.
उसके अनुसार, शहर में अभी तक 6,27,423 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में और तीन लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,914 हो गई है.
प्रशासन ने बताया कि बुधवार को शहर में 13,794 वरिष्ठ नागरिकों सहित कुल 25,054 लोगों को कोविड-19 (Covid-19) का टीका लगाया गया.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 45 से 59 आयु वर्ग के 1,625 लोगों को टीका लगा.
अधिकारी ने बताया, ‘‘कुल 25,054 लोगों को टीका लगाया गया जिनमें से 13,794 लोगों की आयु 60 साल या उससे ज्यादा है.’’
उन्होंने बताया कि बुधवार को टीका लगाने के बाद चार लोगों में टीका लगने के हल्के प्रतिकूल प्रभाव दिखे. बुधवार को 346 जगहों पर टीकाकरण हुआ.
को-विन पोर्टल पर पंजीकरण करा रहे लोग
केंद्र सरकार ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) के तीसरे चरण के लिए को-विन (CoWIN) पोर्टल पर सोमवार सुबह से अबतक 50 लोगों ने पंजीकरण कराया है जबकि टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में 2.08 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है.
देश में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और 45 से 60 साल उम्र के उन लोगों का टीकाकरण एक मार्च से शुरू हुआ, जो गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं. इसके लिए को-विन (CoWIN) पोर्टल पर सोमवार सुबह नौ बजे पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई.
सरकार ने बताया कि पहले दो चरण में मंगलवार एक बजे तक टीके की 1,48,55,073 खुराक दी जा चुकी थी जिनमें से 67,04,856 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक दी गई है जबकि 25,98,192 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।