Today Gold rate: वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में आई तेजी के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने (Gold Price Today) की कीमत में उछाल आया जबकि चांदी की कीमत (Silver rate today) में गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को सोना 116 रुपए की तेजी (Gold rate) के साथ 44,374 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. पिछला बंद भाव 44,258 रुपए प्रति 10 ग्राम था. यह जानकॉरी HDFC सिक्योरिटीज ने दी है.
इंटरनेशनल मार्केट (Gold international rate) में अप्रैल डिलिवरी वाला सोना शाम को 4.45 बजे 2.15 डॉलर की तेजी (+0.12%) के साथ 1,740.25 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा था. डमेस्टिक मार्केट में भी सोने में तेजी देखी जा रही है. MCX पर अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 66 रुपए की तेजी के साथ 44971 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
जून डिलिवरी वाला सोना (Today Gold rate) 139 रुपए की तेजी के साथ 45349 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘रुपए के मूल्य में सुधार के बावजूद सोमवार रात वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार को दर्शाता है.’ आज रुपया 6 पैसे की गिरावट के साथ 72.43 के स्तर पर बंद हुआ.
चांदी की कीमत पर दबाव
चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम 117 रुपए की गिरावट के साथ 65,299 रुपए प्रति किग्रा पर थमी. पिछले कारोबारी सत्र का बंद भाव 65,416 रुपए प्रति किलोग्राम था. इंटरनेशनल मार्केट में भी चांदी की कीमत पर दबाव दिख रहा है. मई डिलिवरी वाली चांदी इस समय 0.15 डॉलर की गिरावट (0.62%) के साथ 25.61 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.
डोमेस्टिक मार्केट में भी चांदी की कीमत पर दबाव दिख रहा है. मई डिलिवरी वाली चांदी शाम के 5 बजे 271 रुपए की गिरावट के साथ 66060 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. जुलाई डिलिवरी वाली चांदी 144 रुपए की गिरावट के साथ 67190 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर ट्रेड कर रही थी.
Published - March 23, 2021, 08:09 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।