गर्मियों की छुट्टी चल रही हैं. ऐसे में अगर आप भी कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप सस्ते में घूमने के साथ सस्ता सोना भी खरीद सकते हैं. दरअसल, पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पड़ोसी देश भूटान ने जबरदस्त ऑफर पेश किया है. भूटान सरकार ड्यूटी फ्री रेट पर सोना बेच रही है. भूटान (Bhutan) में सबसे ज्यादा पर्यटक भारत के होते हैं. भूटान के वित्त मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, 1 मार्च से ही भूटान के फुंटशोलिंग और थिम्पू शहरों में ये सोना मिलने लगा है. यह सोना भूटानी वित्त मंत्रालय के तहत लक्जरी आइटम बेचने वाले ड्यूटी-फ्री आउटलेट्स द्वारा बेचा जा रहा है.
भूटान सरकार बेच रही सस्ता सोना
भूटान ने टूरिस्टों को लुभाने के लिए ड्यूटी फ्री सोना बेचने का निर्णय लिया है. भूटान टूरिज्म के अनुसार, जिन पर्यटकों ने टिकाऊ विकास शुल्क (Sustainable Development fee) का भुगतान किया है वे थिम्पू और फुटशोलिंग शहरों से ड्यूटी फ्री सोना खरीद सकते हैं. 14 जून को भारत में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 61,045 रुपए थी, जबकि इस दिन भूटान के ड्यूटी फ्री शॉप्स में 24 कैरेट गोल्ड का रेट करीब 54,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक था. यानी आपको हर 10 ग्राम सोने पर ही करीब 6 हजार रुपए की बचत हो सकती है.
कौन खरीद सकता है सस्ता सोना?
दरअसल, वैश्विक महामारी कोरोना के बाद भूटान की नेशनल असेंबली ने एक नया कानून बनाया. जिसमें पर्यटकों को टूरिज्म टैक्स देना अनिवार्य कर दिया गया. इस नियम के तहत यहां हर भारतीयों को प्रति दिन 1,200 रुपए का भुगतान करना पड़ता है, जबकि बाकी देशों के पर्यटकों को $65 से $ 200 के बीच चार्ज देना पड़ता है. ऐसे में टूरिस्ट्स की संख्या कम न हो इसलिए भूटान के टूरिज्म मंत्रालय ने ये नया तरीका ढूंढा है. ऐसे पर्यटक जो एसडीएफ का भुगतान करेंगे और पर्यटन विभाग द्वारा प्रमाणित होटल में कम से कम एक रात बिताएंगे, वे ही ड्यूटी फ्री शॉप से सोना खरीद पाएंगे.