Sovereign Gold Bond Scheme: अगर आप भी सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) आपके लिए बेहतरीन स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) लेकर आ रहा है. केंद्रीय बैंक ने बताया कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम 2023-24 की पहली सीरीज (Sovereign Gold Bond Scheme 2023-24 1st Series) 19 जून से शुरू हो रही है. इस बॉन्ड में 23 जून तक निवेश कर सकते हैं. यानी आपके पास 5 दिन तक सस्ता सोना खरीदने का मौका है.
यह गोल्ड बॉन्ड आरबीआई की ओर से जारी किया जाता है. सरकार ने आम लोगों के लिए गोल्ड में निवेश करने के लिए एक खास पहल की है. इस सरकारी गोल्ड बॉन्ड स्कीम में आप मार्केट से कम प्राइस पर गोल्ड में निवेश कर सकते हैं. इसमें आपका निवेश सुरक्षित है क्योंकि इसमें सुरक्षा की गारंटी भारत सरकार की ओर से दी जाती है.
इश्यू प्राइस कितना है?
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के लिए इश्यू का प्राइस (Sovereign Gold Bond price) सब्सक्रिप्शन से पहले अंतिम तीन कारोबारी दिन और 999 शुद्धता वाले सोने के बंद मूल्य के साधारण औसत के आधार पर तय किया जाता है. अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको 50 रुपए प्रति 10 ग्राम की छूट मिलेगी.
कितना खरीद सकते हैं सोना?
केंद्रीय बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, अगर आप भीं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश (How to Invest In Sovereign Gold Bond ) करने जा रहे हैं तो आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा. इस स्कीम के तहत आपको कम से कम एक ग्राम सोने में निवेश करना होगा, जबकि आप व्यक्तिगत रूप से अधिकतम चार किलोग्राम सोना खरीद सकते हैं. ट्रस्ट के नाम पर 20 किलोग्राम सोने में निवेश किया जा सकता है.
कहां से खरीदें गोल्ड बॉन्ड?
सॉवरन गोल्ड बॉन्ड को आप सभी बैंकों से खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप इसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड, क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL) और स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL) के जरिए खरीद सकते हैं. डाकघर की प्रमुख शाखाओं में गोल्ड बॉन्ड में निवेश की सुविधा दी जा रही है.
कितने साल की योजना?
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को साल 2015 में आरबीआई ने लॉन्च किया था. इस स्कीम की मैच्योरिटी कुल 8 सालों में होती है. लेकिन आप चाहें तो 5वें साल में भी इसे बेच सकते हैं. इस स्कीम के तहत निवेशकों को सालाना 2.50 फीसद की दर से ब्याज मिलता है. आरबीआई ने बताया है कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 की दूसरी सीरीज सितंबर में जारी की जाएगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।