नए साल से पहले सरकार नागरिकों को सस्ती कीमत पर सोना खरीदने का मौका दे रही है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सरकारी गोल्ड बॉन्ड की अगली किस्त के लिए निर्गम मूल्य 6,199 रुपए प्रति ग्राम तय किया है. निर्गम 18 दिसंबर से पांच दिनों के लिए खुलेगा. सरकारी गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) योजना 2023-24 श्रृंखला-3 निवेश के लिए 18-22 दिसंबर, 2023 के दौरान खुली रहेगी.
एसजीबी को अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (स्माल फाइनेंस बैंक, पेमेंट्स बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर), भारतीय शेयर होल्डिंग निगम लिमिटेड (एसएचसीआईएल), भारतीय निपटान निगम लिमिटेड (सीसीआईएल), नामित डाकघरों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के माध्यम से बेचा जाएगा.
आरबीआई ने एक बयान में कहा कि 999 शुद्धता वाले सोने के बॉन्ड का मूल्य 6,199 रुपए प्रति ग्राम है.
ऑनलाइन खरीदने पर मिलेगी छूट
केंद्र सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को अंकित मूल्य से 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है. इसके बाद गोल्ड बॉन्ड की अगली श्रृंखला की बिक्री 12-16 फरवरी को की जाएगी.
मिलेगा 2.5 फीसदी ब्याज
गोल्ड बॉन्ड के निवेशकों को निवेश मूल्य पर सालाना 2.5 फीसद ब्याज छमाही आधार पर दिया जाएगा. केंद्रीय बैंक दरअसल भारत सरकार की तरफ से बॉन्ड जारी करता है. ये निवासी व्यक्तियों, अविभाजित हिंदू परिवार (एचयूएफ), न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचे जा सकते हैं. बॉन्ड में निवेश की अधिकतम सीमा व्यक्तियों के लिए चार किलोग्राम, एचयूएफ (हिंदू अविभाजित परिवार) के लिए चार किलोग्राम और न्यासों तथा समान संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम है.
समय से पहले होगी निकासी
आरबीआई ने कहा कि सरकारी गोल्ड बॉन्ड की अवधि आठ वर्ष के लिए होगी, जिसमें 5वें वर्ष के बाद इसे समय पूर्व भुनाया जा सकता है. इस विकल्प का उपयोग उस तिथि पर किया जा सकता जिस पर ब्याज देय है.
Published - December 16, 2023, 11:57 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।