निवेशकों के लिए सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) योजना 2023-24 की चौथी सीरीज में 12 फरवरी, 2024 से निवेश किया जा सकता है. ग्राहक इस योजना के तहत 16 फरवरी तक सस्ता सोना खरीद सकते हैं. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के तहत सरकार बाजार मूल्य से कम कीमत पर सोना ऑफर करती है. हालांकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने अभी तक कीमतों को तय नहीं किया है, लेकिन आमतौर पर बॉन्ड जारी होने की तारीख से दो हफ्ते पहले कीमतों का खुलासा किया जाता है.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स की सरकार की तरफ से भारतीय रिजर्व बैंक जारी करता है. RBI 21 फरवरी को गोल्ड बॉन्ड जारी करेगी. SGB की अवधि आठ साल है जिसमें पांचवें साल के बाद प्रीमैच्योर विड्रॉल किया जा सकता है.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2023: कहां खरीदें (SGB) सीरीज 4?
SGBs को निर्धारित कमर्शियल बैंकों (छोटे वित्त बैंक, भुगतान बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआईएल), निर्दिष्ट पोस्ट ऑफिस, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के जरिए खरीदा जा सकता है.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की ऑनलाइन खरीद के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
स्टेप 1. अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और नेट बैंकिंग में लॉग इन करें
स्टेप 2. वेबसाइट पर ‘ईसर्विसेस’ खंड को ढूंढें और उपलब्ध विकल्पों में से ‘सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड’ विकल्प का चयन करें.
स्टेप 3. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स खरीदने के सभी नियम और शर्तों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें. ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें.
स्टेप 4. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जरूरी डिटेल्स भरें
स्टेप 5. आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को समाप्त करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 6. पंजीकरण के बाद, जितना सोना खरीदना चाहते हैं वो पर्चेस फॉर्म में भरें. इसके अलावा, नामांकन के नॉमिनी की डिटेल्स भरें
स्टेप 7. सभी डिटेल्स को वेरिफाई करें. एक बार संतुष्ट होने पर, ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें ताकि आपकी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीद सके.