निवेश के लिए कोई भी समय खराब नहीं होता लेकिन कुछ अवसर ऐसे होते हैं जिन पर निवेश की शुरुआत को शुभ माना जाता है. इनमें अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) एक ऐसा त्योहार है जिस पर किसी शुभ कार्य के लिए मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं पड़ती. इस बार अक्षय तृतीया 22अप्रैल को है. मान्यता है कि इस दिन सोने में निवेश (Gold Investment) करने से परिवार में समृद्धि आती है.
वित्त वर्ष 2022-23 में सोने ने करीब 16 फीसद का रिटर्न दिया है. इस मामले में इस निवेश ने स्टॉक मार्केट और चांदी को भी मात दी है. फिलहाल सोने का भाव (Gold Price) 60,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है. आने वाले दिनों में इसमें और तेजी के आसार बन रहे हैं. ऐसे में अक्षय तृतीया पर सोने में निवेश का बढ़िया मौका है. मौजूदा स्थिति में सोने में निवेश पर अच्छे रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं.
कितना रिटर्न
लंबी अवधि के निवेश के लिए सोना अच्छा विकल्प माना जाता है. वर्ष 2017 में अक्षय तृतीया के दिन सोना 28,873 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था. पिछले छह साल में इसके दाम दो गुना से भी ज्यादा बढ़ चुके हैं. केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि मौजूदा परिदृश्य में आने वाले दिनों में सोने में तेजी के आसार दिख रहे हैं. अगर इसके भाव 60,000 से कुछ नीचे आते हैं तो यह निवेश के लिए अच्छा अवसर साबित होगा. अगली अक्षय तृतीया तक सोना 66,000 के स्तर पर जा सकता है. इस तरह एक साल में 10 फीसद तक का रिटर्न मिल सकता है. ऐसे में इस बार अक्षय तृतीया पर सोने में दिल खोल कर निवेश कर सकते हैं.
निवेश के विकल्प
कुछ वर्ष पहले तक सोने में सिर्फ भौतिक रूप में निवेश का विकल्प था. अब सोने में निवेश के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सबसे अच्छा विकल्प है. इस विकल्प में सोने की कीमतों में वृद्धि के साथ–साथ सालाना 2.5 फीसद ब्याज के रूप में भी कमाई होती रहती है. गोल्ड म्यूचुअल फंड और ईटीएफ भी अच्छे विकल्प हैं. शादी–विवाह की जरूरत के लिए फिजिकल गोल्ड भी खरीद सकते हैं लेकिन निवेश के लिए गोल्ड ज्वेलरी अच्छा विकल्प नहीं है. जिन लोगों ने अभी तक निवेश के लिए सोना नहीं खरीदा है वह इस बार अक्षय तृतीया से इसकी शुरुआत कर सकते हैं.