SGB Redemption: सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी की वजह से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने वाले निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना जताई जा रही है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में किए शुरुआती निवेश को इस महीने मैच्योर होने से पहले निकालने का मौका मिल रहा है. यानी जिन निवेशकों ने इस स्कीम की शुरुआत में निवेश किया था, उनके लिए ये खास मौका है. अगर ये निवेशक अभी इस निवेश से बाहर निकलते हैं तो उन्हें सालाना 16.5 फीसद की दर से रिटर्न मिल सकता है.
कितना है रिडम्पशन प्राइस?
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. RBI की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की एक किस्त मैच्योर होने से पहले ही तगड़ा मुनाफा दे चुकी है. अब केंद्रीय बैंक ने 2017-18 का सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज 1 के रिडम्पशन प्राइस का ऐलान किया है. यह किस्त 20 नवंबर 2017 को 2,901 रुपये प्रति 1 ग्राम की कीमत पर खरीदारी के लिए खुला था, जबकि इसका रिडम्पशन प्राइस 7,165 रुपये प्रति यूनिट है.
कितना मिल रहा है रिटर्न?
इस हिसाब से निवेशकों को 4,264 रुपये प्रति यूनिट का लाभ हो रहा है. यानी 2017-18 का सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज में निवेशकों को महज 7 साल में करीब 147 फीसद रिटर्न मिला है. रिडेम्पशन प्राइस 29 अप्रैल से 3 मई 2024 के दौरान इंडियन बुलियन और ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक तय किया गया है.
SGB प्रीमैच्योर रिडम्पशन कैसे करें?
अगर आप भी SGB के निवेशक हैं और प्रीमैच्योर रिडम्पशन करना चाहते हैं तो कूपन पेमेंट डेट से 30 दिन पहले बैंक/स्टॉक होल्डिंग कॉपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL) ऑफिस/ पोस्ट ऑफिस/ एजेंट से संपर्क कर रिक्वेस्ट डालें. रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने पर आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में पैसा भेजा जाएगा. आरबीआई की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर मिला ब्याज, आयकर अधिनियम, 1961 (1961 का 43) के प्रावधानों के अनुसार टैक्सेबल होगा.