सोने में निवेश के लिए सॉकार के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड यानी SGB की अगली किस्त 18 दिसंबर से खुलने जा रही है, यह किस्त 18-22 दिसंबर को खुलेगी. शुक्रवार को वित्त मंत्रालय की तरफ से बयान जारी कर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की किस्त खोलने की जानकारी दी गई है. वित्त मंत्रालय की तरफ से यह भी बताया गया है कि अगली किस्त अगले साल 12-16 फरवरी के दौरान खुलेगी, इसके बाद एक किस्त 19-23 जून और 11-15 सितंबर के बीच खुलेगी.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश को बढ़ावा देने के लिए बाजार भाव से डिस्काउंट पर निवेश ऑफर किया जाता है, यानी सस्ते में निवेश का मौका है. इस बॉन्ड की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, निर्दिष्ट डाकघरों और मान्य शेयर बाजारों बीएसई एवं एनएसई के जरिये की जाती है. देश में सोने के आयात को घटाने के लिए सरकार ने योजना को नवंबर 2015 में लॉन्च किया था.
SGB में निवेश की परिपक्वता अवधि आठ साल की होगी लेकिन पांच साल पूरा होने पर इससे निकलने का विकल्प होता है, इस योजना के तहत न्यूनतम एक ग्राम सोने में निवेश किया जा सकता है जबकि अधिकतम सीमा चार किलोग्राम तक की है. योजना के तहत निवेश पर सरकार की तरफ से 2.5 फीसद रिटर्न दिया जाता है. इसके अलावा सोने की कीमतों में जितनी बढ़ोतरी होती है उसका भी फायदा मिलता है. 2015 में जिन निवेशकों ने इस योजना में पहली बार निवेश किया था उनको सालाना 12.9 फीसद की ग्रोथ के हिसाब से रिटर्न मिला है, उस समय सोने का भाव 2684 रुपए प्रति ग्राम था जो अवधि पूरा होने पर 6132 रुपए हो गया था.