Gold-Silver Price Today: कीमती धातुओं को खरीदने का अच्छा अवसर है. सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आ गई है. गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 861 रुपये की कमी के साथ सोना (Gold) 46,863 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.
इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन में सोना (Gold) 47,724 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 1709 रुपये की गिरावट के साथ 68,798 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इस बात की जानकारी दी है.
आपको इतने पैसे खर्च करने होंगे
गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (Gold Rate) में 861 रुपये की गिरावट आई. इस तरह से गोल्ड का दाम 46,863 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले ट्रेडिंग सेशन में 10 ग्राम सोना 47,724 रुपये पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,810 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 26.89 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के मुताबिक, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 861 रुपये की कमी आई.
वहीं, एक किलोग्राम चांदी का भाव 1709 रुपये से गिरकर 68,798 रुपये प्रति किलो हो गया है. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 70,507 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
31 मार्च से सोना 2,673 रुपये महंगा हो चुका
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत (Gold Rate) 31 मार्च को 44,190 रुपये थी, जो अब 46,863 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है.
इस तरह अब तक सोना 2,673 रुपये महंगा हो चुका है. कोरोना के मामले भारत समेत दुनियाभर में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके कारण फिर से निवेशकों का भरोसा डगमगाने लगा है और वे सुरक्षित निवेश की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.
यही वजह है कि होली के बाद से सोने (Gold Rate) और चांदी में अमूमन तेजी देखी जा रही है. बाजार के जानकारों का कहना है कि जिस तरह से ट्रेंड जारी है. उस हिसाब से बहुत जल्द सोने का भाव 50 हजार रुपये हो जाएगा.
Published - June 17, 2021, 08:35 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।