Gold Price Latest Update: सोने की कीमत (Gold Price) में लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी तेजी बनी हुई रही. गुरुवार को सोना 850 रुपये की तेजी के साथ 70,050 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. इस दौरान चांदी भी 1,000 रुपए उछलकर 81,700 रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. यह लगातार दूसरा सत्र है जब सोने और चांदी की कीमतें (Gold Silver Price) ऑल टाइम हाई पर पर पहुंच गईं.
सोने-चांदी की कीमतें नई उंचाई पर
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के अनुसार, वैश्विक बाजारों में जारी तेजी के बीच गुरुवार को सोने की कीमतें 850 रुपये उछलकर 70,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के नई ऊंचाई पर पहुंच गई है. आज चांदी की कीमत भी 1,000 रुपए की तेजी के साथ 81,700 रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 69,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पिछले सत्र में चांदी 80,700 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर बंद हुई थी.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘विदेशी बाजारों में तेजी का रुख है, जिसका असर घरेलू बाजारों पर भी दिख रहा है. दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 850 रुपये बढ़कर 70,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.’
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, कॉमेक्स (COMEX) पर हाजिर सोने का भाव 22 डॉलर की तेजी के साथ 2,297 डॉलर प्रति औंस हो गया. वैश्विक बाजार में चांदी के भाव भी तेजी के साथ 27.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए. पिछले सत्र में यह 26.25 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.
आगे क्या रहेगी धातुओं की स्थिति?
सौमिल गांधी के अनुसार अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चितता के बीच डॉलर में कमजोरी के कारण और सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में मांग बढ़ने से सोना अपने सर्वकालिक उच्च स्तर के आसपास बना हुआ है, और आगे भी इसकी रफ्तार बनी रहेगी.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे उठा-पटक जैसे, मध्य-पूर्व में और रूस और यूक्रेन के बीच लगातार भू-राजनीतिक तनाव, ताइवान में विनाशकारी भूकंप आदि के करण बुलियन और अन्य कीमती धातुओं में सुरक्षित निवेश को आगे और बढ़ावा मिलेगा.’
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।