Gold Silver price Today: सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 411 रुपये बढ़कर 47,291 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, पिछले ट्रेडिंग सेशन में कीमती धातु 46,880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. जबकि चांदी भी 338 रुपये से बढ़कर 68,335 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. HDFC सिक्योरिटी के मुताबिक, कमजोर डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट के कारण यह स्थिति बनी है. कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 52 पैसे फिसलकर 74.87 पर बंद हुआ.
आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमत (Gold Price Today) 411 रुपये बढ़कर 47,291 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पिछले ट्रेडिंग सेशन में 10 ग्राम सोना 46,880 रुपये पर बंद हुआ था. अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में सोने का भाव 1,787 डॉलर प्रति औंस रहा और चांदी मामूली रूप से 26.08 डॉलर प्रति औंस रही.
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 411 रुपये की तेजी आई. वहीं, दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 338 रुपये की तेजी के साथ 68,335 रुपये प्रति किलो रही. पिछले ट्रेडिंग सेशन में चांदी 67,997 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई.
बहुत जल्द सोना 50 हजारी हो जाएगा कोरोना के मामले भारत समेत दुनियाभर में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके कारण फिर से निवेशकों का भरोसा डगमगाने लगा है और वे सुरक्षित निवेश की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. बाजार के जानकारों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह में जिस तरह से ट्रेंड जारी है उस हिसाब से बहुत जल्द सोना 50 हजारी हो जाएगा.
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत (Gold Rate) 31 मार्च को 44190 रुपए थी, जो 8 अप्रैल को बाजार खुलने पर 46152 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।