चालू त्योहारी सीजन में लोग जमकर सोना खरीद रहे हैं. ज्वैलर्स को बीते एक साल में सोने समेत अन्य चीजों की बिक्री में तेजी देखने को मिली. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, देश में सोने की मांग मात्रा के हिसाब से लगभग 7.7% बढ़कर अनुमानित 42 टन हो गई है. वहीं मूल्य के हिसाब से ये 10% बढ़कर 22,000 करोड़ रुपए हो गई है. चूंकि दो दिनों में सोने की कीमतें लगभग 1,500 रुपए प्रति 10 ग्राम गिरकर शुक्रवार को 60,400 रुपए प्रति ग्राम थी, जिसके चलते बिक्री में बढ़त देखने को मिली.
धनतेरस को सोना और आभूषण खरीदना शुभ माना जाता है और पारंपरिक रूप से भारत में इस दिन सोने के आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक्स की सबसे अधिक बिक्री होती. नवरात्रि और दिवाली के बीच की अवधि में सबसे ज्यादा बिक्री होती है. सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के प्रबंध निदेशक सुवंकर सेन का कहना है कि सोने की कीमतें ऊंची और अस्थिर थीं, इसलिए धनतेरस पर वॉल्यूम वृद्धि एकल अंकों में थी, जबकि मूल्य वृद्धि दोहरे अंकों में थी. उन्होंने यह भी कहा कि हीरे के आभूषणों में अच्छी बढ़त देखने को मिली है. जबकि 1-5 ग्राम के सोने के सिक्के और हल्के झुमके तेजी से बाजार में आए हैं और इनकी मांग ज्यादा है.
इन सेगमेंट में भी अच्छी बिक्री
सोने के अलावा स्मार्टफोन, टेलीविजन, घरेलू उपकरणों और कपड़ों के साथ-साथ रेस्तरां जैसे उपभोक्ता उत्पादों में भी अच्छी वृद्धि देखने को मिली. कंपनियों, खुदरा विक्रेताओं और बाजार शोधकर्ताओं के अनुसार, सभी श्रेणियों में सबसे अधिक प्रभावित बड़े पैमाने से लेकर मध्य खंड के उत्पादों की बिक्री रही. इस सीजन में एकल अंकीय वृद्धि के साथ थोड़ा सुधार देखा गया है. उद्योग के अनुमान के अनुसार, इस त्योहारी सीजन में रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और एयर कंडीशनर जैसे उपकरणों की बिक्री में साल-दर-साल लगभग 20% की वृद्धि हुई है, जबकि वॉल्यूम ग्रोथ 6-7% रही है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।