वैश्विक बाजारों से मजबूती के संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 150 रुपए बढ़कर 61,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. सोने का भाव पिछले कारोबारी सत्र में 61,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच बृहस्पतिवार को सोने की कीमत में 150 रुपए की तेजी आई.’’ चांदी की कीमत भी 600 रुपए मजबूत होकर 74,900 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत मजबूती के साथ 1,984 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी बढ़त के साथ 23 डॉलर प्रति औंस हो गई. गांधी ने कहा कि अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट और फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की नीतिगत बैठक के बाद डॉलर में कमजोरी के कारण सोने में तेजी आई. एफओएमसी ने ब्याज दरें अपरिवर्तित रखी हैं.