Gold rate today: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण खत्म होते ही मल्टी कमोडिटी एक्चेंज पर सोने के दामों (Gold rate today) में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. वित्त मंत्री का भाषण खत्म होते ही सोना 1200 रुपए से ज्यादा सस्ता हो गया. दोपहर के 1 बजे दस ग्राम सोने की वायदा कीमतों में 1286 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. 1286 रुपए की गिरावट के बाद दस ग्राम सोने (Gold rate today future) का फ्यूचर प्राइस 49.717 रुपए के स्तर पर आ गया. बजट 2021 के बाद सोने की कीमत में भारी गिरावट जारी है. वर्तमान में सोने पर कस्टम ड्यूटी बहुत ज्यादा है. इस समय यह 12 .5 फीसदी है. इसके अलावा 3 फीसदी का GST अलग से लगता है.
चांदी में दर्ज की जा रही तेजी सोने के उलट अगर चांदी की बात की जाए तो इसमें तेजी दर्ज की जा रही है. चांदी की वायदा कीमतों में 3164 रुपए की जोरदार तेजी दर्ज की गई है. एक किलोग्राम चांदी की वायदा कीमतें 72870 रुपए तक जा पहुंची है. जानकारों की माने तो आगे भी चांदी की कीमतों में तेजी बनी रह सकती है.
बजट से पहले सोने में तेजी देखी जा रही थी सुबह के समय बजट से पहले सोने और चांदी में तेजी देखी जा रही थी. लेकिन बजट पेश होते ही तस्वीर बदल गई. एमसीएक्स पर डिलीवरी वाला सोना 274 रुपए की तेजी के साथ 49370 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला. जबकि सुबह 9 .05 बजे यह 185 रुपए की तेजी के साथ 49281 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. चांदी डिलीवरी में भी इस समय तेजी देखी जा रही थी.
सोमवार की सुबह एमसीएक्स पर मार्च डिलिवरी वाली चांदी 1944 रुपए की तेजी के साथ 71650 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली. वहीं सुबह के 9 .10 बजे यह 4167 रुपए की तेजी के साथ 73873 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. मई डिलिवरी वाली चांदी इस समय 4048 रुपए की तेजी के साथ 74789 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।