डॉलर में आ रही मजबूती के बीज आज सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 49 रुपए की गिरावट के साथ 43925 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. मंगलवार को यह 43974 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुई थी. आज चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई. 331 रुपए की गिरावट के साथ यह 62441 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. मंगलवार को यह 62,772 रुपए के स्तर पर बंद हुई थी.
इंटरनेशनल मार्केट में आज सोने की कीमत में मामूली तेजी देखी जा रही है. इन्वेस्टिंग डॉट कॉम की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, शाम के 4.20 बजे जून डिलिवरी वाला सोना 1.70 डॉलर की तेजी (0.10%) के साथ 1,687.70 डॉलर के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. चांदी की बात करें तो मई डिलिवरी वाली चांदी 0.05 डॉलर की गिरावट के साथ (-0.24%) 24.08 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.
MCX पर सोने का भाव MCX पर डिलिवरी वाले सोने की कीमत में भी गिरावट देखी जा रही है. इस समय जून डिलिवरी वाला सोना 110 रुपए की गिरावट के साथ 44313 रुपए प्रति दस ग्राम, अगस्त डिलिवरी वाला सोना 20 रुपए की गिरावट के साथ 44635 रुपए के स्तर पर और अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 23 रुपए की गिरावट के साथ 43850 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
MCX पर चांदी का भाव उसी तरह मई डिलिवरी वाली चांदी MCX पर शाम के 4.45 बजे 185 रुपए की गिरावट के साथ 62939 रुपए प्रति किलोग्राम और जुलाई डिलिवरी वाली चांदी 266 रुपए की गिरावट के साथ 63746 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.
डॉलर इंडेक्स 15 महीने के उच्चतम स्तर पर डॉलर इंडेक्स बढ़कर 93.21 पर पहुंच चुका है जो पिछले 15 महीने का उच्चतम स्तर है. वहीं, 10 साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड भी बढ़कर 1.728 फीसदी पर पहुंच चुका है. 30 मार्च को यह 1.77 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया था जो जनवरी 2020 के बाद सबसे ज्यादा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।