Gold Rate Today: बजट में कस्टम ड्यूटी की कटौती के बाद लगातार दो दिन सोने की कीमतों में गिरावट का दौर रहा. वहीं, चांदी की कीमतों पर भी दबाव दिखा. लेकिन, बुधवार सुबह सोने-चांदी की कीमतों (Gold/Silver Rate Today) वापस तेजी लौटी है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी का सोना वायदा (Gold Price Today) भाव 0.36 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं, मार्च का चांदी वायदा भाव (Silve Price Today) में 1.67 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. पिछले दो सेशन में सोने की कीमतें में 1,800 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी.
सोने और चांदी का भाव मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी का सोना वायदा का भाव 174 रुपए बढ़कर 47,925 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, एक किलोग्राम चांदी की कीमत 1,125 रुपए उछलकर 68,666 रुपए हो गई. पिछले दो सेशन में चांदी की कीमतें 8 फीसदी यानी 6,000 रुपए प्रति किलोग्राम टूटी थी. डॉलर में मजबूती से ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत 0.4 फीसदी बढ़कर 1,844.48 डॉलर प्रति औंस हो गई. चांदी का भाव 3.2 फीसदी चढ़कर 27.25 डॉलर प्रति औंस हो गया.
सर्राफा बाजार में गिरा भाव घरेलू सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का हाजिर भाव 480 रुपए गिरा था. इस गिरावट से सर्राफा बाजार में सोने का भाव 47,702 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी की घरेलू कीमतों में भी मंगलवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. चांदी का हाजिर भाव 3,097 रुपये गिरकर 70,122 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया.
आगे सस्ता होनी की उम्मीद बाजार के जानकारों के मुताबिक, सरकार के इस फैसले से आम आदमी को सोना 1000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता मिल सकेगा. वित्तमंत्री की तरफ से ज्वेलरी इंडस्ट्री को राहत मिलने का फायदा आम आदमी को भी मिलेगा. कस्टम ड्यूटी कम करने से ग्राहकों को तकरीबन 1,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक का फायदा मिल सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।