अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों को स्थिर रखने की घोषणा का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स पर सोने की कीमतें 1,028 रुपए प्रति 10 ग्राम तक उछल गई. सोने की कीमत 66,778 रुपए के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, जो पिछले बंद भाव से लगभग 1.5% से ज्यादा है. इतना ही नहीं चांदी में भी अच्छी तेजी देखने को मिली. एमसीएक्स पर चांदी 1.53% प्रति किलोग्राम बढ़कर 76,465 रुपए पर पहुंच गया. अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में कीमतें 2,200 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस से ऊपर चली गई है.
फेड ने अमेरिकी डॉलर की मांग को कम कर दिया है. शीर्ष छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर सूचकांक (डीएक्सवाई) तेजी से गिरकर 103.22 पर आ गया. विशेषज्ञों ने इस डेवलपमेंट को सराफा के लिए एक बड़े सकारात्मक बताया. विशेषज्ञों का मानना है कि फेडरल रिजर्व की ओर से संकेत दिए जाने के बाद सोने की कीमतें पहली बार 2,200 डॉलर प्रति औंस से अधिक हो गईं है. रिकॉर्ड ऊंचाई पर यह उछाल मौजूदा वैश्विक अनिश्चितताओं और विशेष रूप से केंद्रीय बैंकों की ओर से बढ़ी हुई खरीद को दर्शाता है. इसके अलावा महंगाई पर फेड के रुख और भविष्य में दर में कटौती की उम्मीदों ने इस तेजी को बढ़ावा दिया है.
वायदा बाजार में बढ़त का अनुमान
एमसीएक्स सोना वायदा में तेजी का दौर जारी है. 5 अप्रैल 2024 वाले सोना वायदा की कीमत 66100 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रही थी. वहीं चांदी की कीमत वायदा बाजार में 75915 रुपए देखी गई. दिल्ली, अहमदाबाद और अन्य शहरों जैसे प्रमुख भौतिक सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत 66,000 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि चांदी की कीमत 76,500 रुपए है.