ग्लोबल बाजारों के मजबूत रुख के बीच लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Rate Today) में तेजी देखने को मिली. मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना (Gold Price Today) 337 रुपए की बढ़त के साथ 46,372 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोमवार को सोना 46,035 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी भी 1,149 रुपए की बढ़त के साथ 69,667 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं. पिछले कारोबारी सत्र में यह 68,518 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
आज का सोने और चांदी का भाव HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक, दिल्ली में 24 कैरट सोना 337 रुपए की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. वैश्विक बाजारों में तेजी से यहां भी सोना चढ़ गया. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,808 डॉलर प्रति औंस और चांदी 28.08 डॉलर प्रति औंस पर थी.
गोल्ड डिलिवरी का रेट हालांकि, सर्राफा बाजार के उलट वायदा कारोबार में सोने और चांदी में गिरावट नजर आ रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) अप्रैल सोना (Gold Rate) वायदा के भाव में 0.12 फीसदी की गिरावट आई है. मंगलवार को शुरुआती कारोबार से ही सोने पर दबाव बना हुआ था. सुबह में एमसीएक्स पर अप्रैल सोना वायदा के भाव में 0.06 फीसदी तेजी आई थी.
चांदी डिलिवरी का रेट MCX पर इस समय चांदी डिलिवरी में भी कमजोरी देखी जा रही है. मार्च डिलिवरी वाली चांदी इस समय 343 रुपए की गिरावट के साथ 70,089.00 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही है.
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव Gold Price Today- आज 22 कैरेट सोने का भाव चेन्नई में 43,950, मुंबई में 45,470, दिल्ली में 45,410, कोलकाता में 45,570, बेंगलुरु में 43,260, पुणे में 45,470, अहमदाबाद में 45,770, जयपुर-लखनऊ में 45,410 और पटना में 45,470 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
इसी तरह 24 कैरेट सोने का भाव पटना में 46,470, जयपुर-लखनऊ में 49,530, अहमदाबाद में 47,770, पुणे में 46,470, बेंगलुरु में 47,190, कोलकाता में 48,320, दिल्ली में 49,530, मुंबई में 46,470 और चेन्नई में 47,950 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।