Gold Price today: घरेलू और विदेशी बाजार में सोने की कीमतें नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. खरीदारी में इजाफा होने की वजह से घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव 70 हजार रुपए के पार चला गया है. गुरुवार को घरेलू वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना अप्रैल वायदा ने 70,275 रुपए प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया. विदेशी बाजार में भी सोने का भाव 2,324.80 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. सोने की कीमतों में लगातार मजबूती देखने को मिल रही है.
क्यों बढ़ रही सोने की कीमत?
बढ़ती महंगाई की चिंता और अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से सोने की कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही है. साथ ही सुरक्षित निवेश मांग बढ़ने की वजह से सोने की कीमतों में उछाल दर्ज किया जा रहा है. जानकारों के मुताबिक मध्य पूर्व में तनाव और रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच सोने की सुरक्षित निवेश मांग में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, COMEX पर सोना 2,275 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले कारोबारी सत्र से 20 अमेरिकी डॉलर अधिक है. इसके अलावा चांदी भी बढ़त के साथ 26.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 25.55 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें.