घरेलू और विदेशी बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सोमवार को घरेलू वायदा बाजार में सोना अक्टूबर वायदा में 123 रुपए की गिरावट के साथ 59,662 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार होते हुए देखा गया. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 135 रुपए की कमजोरी के साथ 73,924 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार दर्ज किया गया. हाजिर बाजार की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये की गिरावट के साथ 60,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हाजिर चांदी भी 300 रुपए की गिरावट के साथ 76,700 रुपए प्रति किलो रह गयी.
विदेशी बाजार में सोना दिसंबर वायदा में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है. सोने में करीब 7 डॉलर की बढ़त के साथ 2,007 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा है, जबकि चांदी सितंबर वायदा में 42 सेंट की मजबूती के साथ 24.92 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कारोबार होते हुए देखा गया. अमेरिका में मिले-जुले आर्थिक आंकड़ों के बीच फेडरल रिजर्व के नीतिगत कदम को लेकर रुख साफ नहीं होने के साथ सोने की कीमतों में गिरावट की आशंका बनी हुई है.
कमजोरी के साथ बंद हुआ रुपया
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सोमवार को रुपया 5 पैसे गिरकर 82.23 (स्थायी) पर बंद हुआ. कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर में मजबूती के चलते रुपये की विनिमय दर में गिरावट दर्ज की गई. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि आयातकों की ओर से महीने के अंत में डॉलर की मांग और विदेशी कोषों की बिकवाली के कारण घरेलू मुद्रा पर दबाव बना. हालांकि घरेलू शेयर बाजार में तेजी आने से निचले स्तर पर इसे कुछ सपोर्ट मिला. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी का कहना है कि डॉलर इंडेक्स 101 के स्तर से ऊपर बना हुआ है और वर्तमान में 0.11 प्रतिशत बढ़कर 101.51 पर कारोबार कर रहा है जिसकी वजह से बुलियन पर दबाव है.
कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता का कहना है कि भूराजनीतिक तनाव और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है. उनका कहना है कि सोने-चांदी में निचले स्तर पर खरीदारी की जा सकती है.