सोने और चांदी की कीमतें लगातार नई उंचाई को छूने के बाद अब सुस्त हो रही हैं. पिछले कुछ हफ़्तों के दौरान सोने और चांदी की कीमतों ने कई रिकॉर्ड हाई बनाए. हालांकि थोड़ी गिरावट के बाद ऐसा लगता है कि अब कीमतें लगभग स्थिर है. लेकिन सोने और चांदी में निवेश को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. लोगों के बीच यह असमंजस है कि इस समय में सोने में निवेश करें या नहीं? क्या सोने-चांदी की कीमतों में आगे तेजी जारी रहेगी? अगर भाव बढ़ता है तो कितना? मौजूदा स्थिति में सोने में चांदी में निवेश करें या नहीं? निवेश के लिए सोना बेहतर विकल्प है या चांदी? अगर सोने में निवेश करें तो कौन सा विकल्प अपनाया जा सकता है. इन तमाम सवालों के जवाब के लिए मनी9 की टीम ने गोल्ड और सिल्वर को लेकर एक खास सर्वे किया है.
हाल ही में वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने गोल्ड को लेकर अपनी तिमाही रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च तिमाही के दौरान वैश्विक स्तर पर खदानों से सोने उत्पादन में गिरावट आई है. मार्च तिमाही के दौरान खदानों से 893 टन सोने की सप्लाई हुई है, जो 4 तिमाही में सबसे कम सप्लाई है. इससे पहले दिसंबर तिमाही के दौरान करीब 940 टन सोने की सप्लाई हुई थी. हालांकि 2023 की मार्च तिमाही से तुलना करें तो इस साल मार्च तिमाही में खदानों से सप्लाई करीब 4 फीसद बढ़ी है. पिछले साल मार्च तिमाही में खदानों से 855 टन सोने की सप्लाई हुई थी.
दूसरी तरफ, रिजर्व बैंक ने सोने की खरीद बढ़ा दी है. मार्च तिमाही में RBI ने 19 टन सोना खरीदा है, जबकि 2023 में पूरे साल में RBI ने खरीदा था 16 टन सोना खरीदा था. इस साल जनवरी-मार्च में दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने 290 टन सोना खरीदा है. दरअसल, मार्च तिमाही में सोने की मांग 136.6 टन हुई है. जनवरी-मार्च तिमाही में मांग में 8 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. RBI की खरीदारी बढ़ने से सोने की मांग में बढ़ोतरी हुई है. दरअसल, सिल्वर ETFs को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है. 8 सिल्वर ETFs का AUM 5,000 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है जबकि मार्च में गोल्ड ETFs का AUM 31,000 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है.
अब नजर डालते हैं मनी9 के उस खास सर्वे पर जो सोने-चांदी में निवेश को लेकर आपके सभी तरह के सवालों का जवाब लेकर आया है.. इस सर्वे में 11 ब्रोकरेज हाउसेज में रिलायंस रिक्योरिटीज, एचडीएफसी सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल, केडिया एडवायजरी, रेलिगेयर ब्रोकिंग, पृथ्वी फिनमार्ट, ऑगमोंट गोल्ड, SMC ग्लोबल और शेयरखान ब्रोकिंग जैसे दिग्गज शामिल हैं. आइये जानते हैं सोने-चांदी में निवेश को लेकर क्या कहा एक्सपर्ट्स ने–
1. मौजूदा भाव पर सोना खरीदना चाहिए या नहीं?
2. मौजूदा भाव पर चांदी खरीदें या नहीं?
3. निवेश के लिए फिलहाल सोना बेहतर या चांदी?
4. सोने में निवेश के लिए ETF बेहतर या गोल्ड बॉन्ड?
5. साल अंत तक कितना होगा चांदी का भाव?
6. साल अंत तक कितना होगा सोने का भाव?
ये थी 11 कंपनियों के एक्सपर्ट्स पर किये गए सर्वे की रिपोर्ट. अब जानते हैं इन एक्सपर्ट्स ने सोने-चांदी के किस रूप में निवेश का सुझाव दिया है. इसके अलावा सोने-चांदी को क्या रेटिंग मिली है और साथ ही यह भी जानिए कि एक्सपर्ट्स सोने में निवेश की सलाह दे रहे या चांदी में.
रेनिशा चैनानी की राय
Renisha Chainani (Head Research, Augmont Gold) का कहना है कि इस समय सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेश करना बेहतर है. वहीं मौजूदा रेट के हिसाब से इन्होंने सोने-चांदी दोनों को ‘buy’ रेटिंग दी है. इनका कहना है कि मौजूदा कीमतों के आधार पर सोने के बजाए चांदी की खरीदारी ज्यादा मुनाफा दे सकती है.
Gold Target Till December On MCX:- 75,000 Silver Target Till December On MCX:- 90,000
अभिजित बनर्जी (Sr. Manager, Commodities Research, Religare Broking) का कहना है कि इस समय गोल्ड इटीएफ में निवेश करना बेस्ट आप्शन है. जबकि हीं मौजूदा रेट के हिसाब से इन्होंने सोने-चांदी दोनों को ‘hold’ रेटिंग दी है. इनकी राय में मौजूदा समय में गोल्ड में निवेश ज्यादा फायदेमंद है.
Gold Target Till December On MCX:- 78,000 Silver Target Till December On MCX:- 92,000
सुगंध सचदेवा (Founder, SS WealthStreet) का कहना है कि इस समय गोल्ड इटीएफ और सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेश करना बेस्ट आप्शन है. जबकि मौजूदा कीमतों के आधार पर इन्होंने सोने-चांदी में निवेश को ‘hold’ रेटिंग दी है. वहीं इनका कहना है कि इस समय चांदी की तुलना में सोने में निवेश ज्यादा फायदेमंद है.
Gold Target Till December On MCX:- 80,000 Silver Target Till December On MCX:- 95,000
जिगर त्रिवेदी (Senior Research Analyst, Commodities, Reliance Securities) का कहना है कि इस समय एसजीबी निवेश के लिए बेस्ट आप्शन है. जबकि मौजूदा कीमतों पर सोने-चांदी में निवेश को ‘sell’ रेटिंग दी है. इनकी राय में मौजूदा समय में चांदी में निवेश ज्यादा फायदेमंद है.
Gold Target Till December On MCX:- 75,000 Silver Target Till December On MCX:- 85,000
अनुज गुप्ता (Commodities & Currency head, HDFC Securities) का कहना है कि इस समय एसजीबी निवेश के लिए और गोल्ड इटीएफ ट्रेडिंग के लिए बेस्ट आप्शन है. जबकि मौजूदा कीमतों पर सोने-चांदी में निवेश को ‘Hold’ रेटिंग दी है. इनकी राय में मौजूदा समय में चांदी में निवेश ज्यादा फायदेमंद है.
Gold Target Till December On MCX:- 74,000 Silver Target Till December On MCX:- 90,000
भाविक पटेल (Sr. Commodity Analyst , Tradebulls Securities) का कहना है कि इस समय एसजीबी और गोल्ड इटीएफ में निवेश करना बेस्ट आप्शन है. जबकि मौजूदा कीमतों पर सोने-चांदी में निवेश को “buy’ रेटिंग दी है. इनकी राय में मौजूदा समय में सिल्वर में निवेश ज्यादा फायदेमंद है.
Gold Target Till December On MCX:- 73,000 Silver Target Till December On MCX:- 82,500
नवनीत दमानी (Senior Vice President – Head Research Commodities & Currency, Motilal Oswal Financial Services Ltd) का कहना है कि इस समय SGB और Gold ETF में निवेश करना बेस्ट आप्शन है. जबकि मौजूदा कीमतों पर सोने-चांदी की रेटिंग्स को लेकर उन्होंने गोल्ड को ‘hold’ और सिल्वर को ‘buy’ रेटिंग दी है. इनकी राय में मौजूदा समय में चांदी में निवेश ज्यादा फायदेमंद है.
Gold Target Till December On MCX:- 74,500 Silver Target Till December On MCX:- 95,000
अजय केडिया (Director, Kedia Advisory) का कहना है कि इस समय एसजीबी में निवेश करना बेस्ट आप्शन है. जबकि मौजूदा कीमतों पर सोने-चांदी में निवेश को ‘hold’ रेटिंग दी है. इनकी राय में मौजूदा समय में चांदी में निवेश ज्यादा फायदेमंद है.
Gold Target Till December On MCX:- 84,000 Silver Target Till December On MCX:- 1,00,000
वंदना भारती (Commodity Research Head, SMC Global Securities Ltd) का कहना है कि इस समय लॉन्ग टर्म के लिए SGB जबकि शार्ट टर्म के लिए Gold ETF में निवेश करना बेस्ट आप्शन है. जबकि मौजूदा कीमतों पर सोने-चांदी को ‘Sell’ रेटिंग दी है. इनकी राय में मौजूदा समय में चांदी में निवेश ज्यादा फायदेमंद है.
Gold Target Till December On MCX:- 78,000 Silver Target Till December On MCX:-90,000
जिगर पंडित (Head Commodity & Currency Business ) का कहना है कि इस समय एसजीबी और गोल्ड इटीएफ में निवेश करना बेस्ट आप्शन है. मौजूदा कीमतों पर सोने-चांदी में उन्होंने गोल्ड को ‘sell’ जबकि चांदी को ‘buy’ रेटिंग दी है. इनकी राय में मौजूदा समय में चांदी में निवेश ज्यादा फायदेमंद है.
Gold Target Till December On MCX:- 80,000 Silver Target Till December On MCX:- 1,05,000
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।