सोने का भाव घरेलू और विदेशी बाजार में नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. घरेलू वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने ने वायदा भाव ने 1,080 रुपए प्रति 10 ग्राम की ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया है. वहीं विदेशी बाजार में सोना जून वायदा 2,372.50 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. विदेशी बाजार में सोने का भाव 2,400 डॉलर प्रति औंस की तरफ बढ़ रहा है. फिलहाल विदेशी बाजार में सोने में करीब 10 डॉलर की मजबूती के साथ 2,355 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा है. वहीं MCX पर भी करीब 300 रुपए की तेजी के साथ 70,950 रुपए के स्तर पर कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
भूराजनीतिक तनाव से भाव को सपोर्ट
जानकारों का कहना है कि भूराजनीतिक तनाव और खरीदारी बढ़ने की वजह से सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. इजराइल की सेना की ओर से गाजा के दक्षिणी शहर खान यूनुस से अपने सैनिक वापस बुलाने की घोषणा की गई है. उसके बावजूद अभी भी हालात के सामान्य होने में कितना समय लगेगा इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है. इजराइल और हमास ने मध्य पूर्व में तनाव कम करने के लिए ईद की छुट्टियों से पहले युद्धविराम पर बातचीत के लिए मिस्र में टीमें भेजी हैं. वहीं फेडरल रिजर्व के द्वारा इस साल ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में इस महीने की शुरुआत में सोने का भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है.
केंद्रीय बैंकों की सोने में खरीद जारी
जानकार कहते हैं कि दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों की खरीद और सुरक्षित निवेश के तौर पर मांग में बढ़ोतरी होने की वजह से सोने की कीमतों में उछाल आया है. इस साल फरवरी के दौरान दुनियाभर के केंद्रीय बैंक लगातार नौवें महीने सोने के खरीदार बने हैं. फरवरी के दौरान दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने नेट 19 टन सोने की खरीदारी की है. इससे पहले जनवरी में नेट 45 टन की खरीद की थी. 2024 के शुरुआती 2 महीने यानी जनवरी और फरवरी में केंद्रीय बैंक नेट 64 टन सोना खरीद चुके हैं. भारत का केंद्रीय बैंक RBI भी लगातार दूसरे महीने सोने का खरीदार रहा है. फरवरी में RBI ने 6 टन सोने की खरीद की है और रिजर्व बैंक की कुल गोल्ड होल्डिंग बढ़कर 817 टन हो गई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।