गुरुवार को सोने कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी गई. इसके पीछे-पीछे चांदी के भाव में भी शानदार उछाल देखने को मिला. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने की कीमत दिल्ली में 1130 रुपये प्रति 10 की तेजी के साथ 67,450 रुपये के स्तर पर पहुंच गई. हाजिर बाजार में सोने की कीमतें आजतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं. पिछले कारोबारी सत्र यानी बुधवार को सोना 66,320 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.
मांग बढ़ने से चांदी के भाव में 1,100 रुपये प्रति किलो का उछाल देखा गया और यह 77,750 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया. बुधवार को चांदी 76,650 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि 24 कैरेट सोना दिल्ली के हाजिर बाजार में 67,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जो बुधवार के बंद भाव के मुकाबले 1,130 रुपये अधिक था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव की बात करें तो कॉमेक्स पर स्पॉट गोल्ड 2,202 रुपये प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले दिन की कीमत के मुकाबले 48 डॉलर अधिक था. भू-राजनीतिक जोखिमों और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी से कॉमेक्स स्पॉट गोल्ड प्राइस को मजबूती मिली. चांदी भी 21.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 24.84 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के ईबीजी – कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल दरों में तीन बार कटौती की संभावनाओं को बरकरार रखने और डॉलर में बिकवाली के कारण सोने की कीमतें अबतक के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गईं. उन्होंने कहा कि फेडरल रिजर्व के अनुमान के अनुसार इकॉनोमिक ग्रोथ की उम्मीद बढ़ाकर 2 फीसद, कोर-पीसीई इंफ्लेशन 2.6 फीसद और साल के अंत तक बेरोजगारी दर 4 प्रतिशत रहने का अनुमान किया गया है. मेरे ख्याल से इससे दरों में कटौती की उम्मीद थोड़ी मुश्किल लगती है.
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स पर सोने की कीमतें 1,028 रुपए प्रति 10 ग्राम तक उछल गई. सोने की कीमत 66,778 रुपए के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, जो पिछले बंद भाव से लगभग 1.5% से ज्यादा है. इतना ही नहीं चांदी में भी अच्छी तेजी देखने को मिली. एमसीएक्स पर चांदी 1.53% प्रति किलोग्राम बढ़कर 76,465 रुपए पर पहुंच गया. अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में कीमतें 2,200 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस से ऊपर चली गई है.