राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 63,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित बना रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. हालांकि, चांदी की कीमत 450 रुपए की मजबूती के साथ 76,750 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 76,300 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में मंगलवार को सोने की कीमतें स्थिर रहीं और यह पिछले 63,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रुख के साथ बंद हुआ.
एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोने के फरवरी अनुबंध का भाव 261 रुपए बढ़कर 62,356 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. साथ ही एक्सचेंज पर चांदी के मार्च अनुबंध का भाव 176 रुपए बढ़कर 72,603 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूती के साथ 2,031 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 23.10 डॉलर प्रति औंस हो गई.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि पिछले सत्र में गिरावट के बाद सोना स्थिर कारोबार कर रहा था, क्योंकि उम्मीद से अधिक मजबूत अमेरिकी श्रम बाजार के आंकड़ों से बाजार को ब्याज दर में जल्द कटौती की अपनी उम्मीदों पर नए सिरे से विचार करना पड़ रहा है.