Gold Price Latest Update: सोने की कीमत (Gold Price) में लगातार तेजी बनी हुई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के अनुसार, वैश्विक बाजारों में जारी तेजी के बीच बुधवार को सोने की कीमतें 830 रुपये उछलकर 69,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के नई ऊंचाई पर पहुंच गई है. सोने की कीमत में लगातार तेजी बनी हुई है.
इस हफ्ते दूसरी बार सोने की कीमत ने उच्चतम स्तर छुआ है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 68,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमतें भी 1,700 रुपये बढ़कर 80,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. पिछले कारोबारी सत्र में यह 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर बंद हुई थी.
क्या कहते हैं विश्लेषक?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘विदेशी बाजारों में तेजी का रुख है, जिसका असर घरेलू बाजारों पर भी दिख रहा है. दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 830 रुपये बढ़कर 69,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.’
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, COMEX पर सोना 2,275 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले कारोबारी सत्र से 20 अमेरिकी डॉलर अधिक है. इसके अलावा चांदी भी बढ़त के साथ 26.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 25.55 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था.
क्यों बढ़ रही है सोने की मांग?
सौमिल गांधी ने कहा, ‘ शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतें 2,300 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के पार जाकर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई, जबकि एमसीएक्स पर वायदा लगभग 69,500 रुपये तक पहुंच गया. मध्य-पूर्व में तनाव बढ़ने की संभावना के बीच, सुरक्षित-हेवेन सोने की मांग बढ़ रही है’ जेएम फाइनेंशियल में के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा, ‘अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के समय को लेकर अनिश्चितता है, जिससे सर्राफा कीमतों में भी बढ़ोतरी बनी हुई है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।