घरेलू और विदेशी बाजार में सोने की कीमतें नई ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. विदेशी बाजार में स्पॉट गोल्ड के भाव ने 2,100 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पहली बार पार किया है. आज के कारोबार में विदेशी बाजार में स्पॉट गोल्ड के भाव ने 2,122.65 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया. फिलहाल स्पॉट गोल्ड में करीब 4 डॉलर की मजबूती के साथ 2,076 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा है. दूसरी ओर घरेलू वायदा बाजार की बात करें तो वहां भी भाव नई ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोमवार को सोना फरवरी वायदा ने 64,063 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया. सोना फरवरी वायदा में करीब 300 रुपए की मजबूती के साथ 63,650 रुपए के स्तर पर कारोबार दर्ज किया जा रहा है. वैश्विक स्तर पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना घटने और सुरक्षित निवेश मांग बढ़ने की वजह से बुलियन में मजबूती है.
दूसरी ओर घरेलू बाजार में शादियों का सीजन शुरू होने से भी ज्वैलरी की मांग बढ़ने की संभावना है. इजरायल-हमास युद्ध और रूस यूक्रेन युद्ध की वजह से सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की सुरक्षित निवेश मांग में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. इसके अलावा दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों की ओर से सोने की खरीद में इजाफा देखने को मिल रहा है, जिससे भी सोने की कीमतों को सहारा मिल रहा है.