Gold Outlook: सोना खरीदने का सही समय है? क्या निवेश के लिहाज से अभी सोने में पैसा लगाना चाहिए? क्या सोना एक बार फिर अपने रिकॉर्ड हाई को क्रॉस कर सकता है? सोने की कीमतों (Gold rate) को लेकर काफी हलचल है. सोना एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. लेकिन, गोल्ड के आने वाले दिन सुनहरे रहेंगे. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना हमेशा की तरह सोणा रिटर्न देगा. सोना फिलहाल 45 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पर है. लेकिन, कोरोना की दूसरी लहर और शादियों के सीजन को देखते हुए डिमांड बढ़ने का अनुमान है. ऐसे में सोना एक बार फिर 50 हजार के लेवल को क्रॉस कर सकता है.
आने वाले दिनों में मिलेगा बढ़िया रिटर्न निवेश के लिहाज से सोना हमेशा से ही अच्छा एसेट रहा है. एक बार फिर सोने की कीमतें निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकती हैं. ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा वक्त में सोना अच्छा कर रहा है. पिछले साल यह रिकॉर्ड हाई बना चुका है. लेकिन, फिलहाल रिकॉर्ड हाई से करीब 11 हजार रुपए ट्रेड कर रहा है. ऐसे में निवेशकों को रिकॉर्ड हाई के लेवल को सपोर्ट लेवल मानकर निवेश करना चाहिए. 2021 के अंत तक सोने में एक बार फिर तेजी दिखेगी. लंबी अवधि में हमेशा ही सोना अच्छा रिटर्न देता है.
क्या सोने में अभी निवेश करना सही? IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक, देश और दुनिया में कोरोना की दूसरी लहर के चलते सोने की कीमतों को सपोर्ट दिख रहा है. आने वाले इवेंट (Gold Outlook) भी अच्छा सपोर्ट करते दिख रहे हैं. शादियों का सीजन, अक्षय तृतीया पर सोने की डिमांड बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में सोने की कीमतें भी एक बार फिर 50 हजार रुपए से ज्यादा को क्रॉस कर सकती हैं. निवेशक गोल्ड में निवेश करना चाहता है तो ये सही समय हो सकता है. अनुज गुप्ता के मुताबिक, सोना अच्छा रिटर्न देता है. मुश्किल वक्त का सेफ हेवन इन्वेस्टमेंट है. लेकिन, फिर भी अपने पोर्टफोलियो का सिर्फ 10-15 फीसदी ही निवेश सोने में करना चाहिए.
55 साल में 710 गुना महंग हो चुका है सोना पिछले एक साल में सोने ने बढ़िया रिटर्न दिया है. मार्च 2020 में जिसने पैसा लगाया होगा उसको करीब 17 फीसदी रिटर्न मिला है. मार्च 2020 में सोना का भाव 38800 रुपए था, जो रिकॉर्ड हाई 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा. फिलहाल, यह 45000 रुपए के आसपास है. वहीं, पिछले 5 साल में सोने ने 61 फीसदा रिटर्न दिया है. मार्च 2016 में सोने का दाम 28 हजार प्रति 10 ग्राम था. आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले 55 साल में सोना का भाव 710 गुना चढ़ चुका है. साल 1965 की कीमतों को आधार मानें तो उस वक्त सोना सिर्फ 63 रुपए प्रति 10 ग्राम था. लेकिन, आज सोना का भाव तब की तुलना में 710 गुना ज्यादा है. आज सोना 45 हजार पर है. अगर आप भी सोने में निवेश करना चाहते हैं तो 5 साल के निवेश कर सकते हैं. इतनी अवधि के लिए सोने में निवेश अप्रत्याशित लाभ दे सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।