निवेश मांग में बढ़ोतरी और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी की वजह से सोने का भाव ऐतिहासिक ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है. गुरुवार को घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोना अप्रैल वायदा ने 65,525 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया. फिलहाल वायदा में करीब 200 रुपये की मजबूती के साथ 65,400 रुपये के स्तर पर कारोबार दर्ज किया जा रहा है. दूसरी ओर विदेशी बाजार में सोने में तेजी का दौर जारी है. कॉमैक्स पर भी सोने ने 2,169 डॉलर प्रति औंस की ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया.
सुरक्षित निवेश में इजाफा
जानकारों के मुताबिक कमजोर अमेरिकी आंकड़ों की वजह से सोने की कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही है. इसके अलावा भूराजनीतिक तनाव और वित्तीय बाजार में अनिश्चितता की वजह से भी सोने की कीमतों में उछाल दर्ज किया जा रहा है. जानकारों का कहना है कि सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की निवेश मांग में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. बता दें कि बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 150 रुपये की बढ़त के साथ 65,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. लगातार दूसरे दिन बढ़त हासिल करते हुए सोना बुधवार को 65,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया था. मंगलवार के कारोबार में सोने का भाव 65,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
फेड चेयरमैन का बयान
अमेरिकी फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा है कि महंगाई काबू में आने का भरोसा आने के बाद ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई का जोखिम बरकरार है और ब्याज दरों में कटौती जल्द करने से महंगाई दोबारा काबू से बाहर होने की आशंका है. हालांकि ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में डॉलर में कमजोरी देखने को मिल रही है जिससे सोने में मजबूती जारी रहने का अनुमान है.