मेडिकल इमरजेंसी या वित्तीय संकट जैसे मुश्किल वक्त में पैसों का इंतजाम करने के लिए लोन अच्छा विकल्प है. सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड दो तरह के लोन होते हैं. जब कर्ज के बदले कोई एसेट गिरवी रखी जाती है तो उसे सिक्योर्ड लोन कहते हैं. बहुत से लोग सिक्योर्ड लोन लेना पसंद करते हैं क्योंकि इसमें ब्याज दर कम और लोन की रकम ज्यादा मिलती है. सिक्योर्ड लोन देते समय बैंक आमतौर सोना, सिक्योरिटीज, प्रॉपर्टी जैसे एसेट गिरवी रखते हैं.
गोल्ड लोन और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी दोनों सिक्योर्ड लोन हैं. गोल्ड लोन में सोने के आभूषण या सिक्के गिरवी रखकर कर्ज मिलता है जबकि प्रॉपर्टी अगेंस्ट लोन में जमीन, मकान या कमर्शियल प्रॉपर्टी गिरवी रखनी होती है. हम आपको इस खबर में गोल्ड लोन और प्रॉपर्टी अगेंस्ट लोन में क्या अंतर होता है? इसके बारे में जानकारी देंगे.
लोन की रकम
गोल्ड लोन के मामले में, लोन की रकम गिरवी रखे जा रहे सोने के बाजार मूल्य के आधार तय होती है. इसमें कीमती रत्न या मेकिंग चार्ज जैसी चीजें शामिल नहीं होती हैं. शुद्धता और वजन के हिसाब से गोल्ड की वैल्यू निकाली जाती है. बाजार मूल्य का करीब 75 फीसदी तक लोन के रूप में मिल सकता है. वहीं, प्रॉपर्टी के बदले लोन के मामले में लोन की स्वीकृत राशि 75 फीसदी तक हो सकती है. अगर प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू ज्यादा है तो लोन की राशि बढ़ सकती है.
ब्याज दरें
गोल्ड लोन की तुलना में प्रॉपर्टी अगेंस्ट लोन सस्ता पड़ता है क्योंकि इसमें ब्याज दरें कम होती हैं. गोल्ड लोन में ब्याज दरें आमतौर पर 9 से 28 फीसदी तक जाती हैं. गोल्ड मार्केट में अधिक उतार-चढ़ाव इसकी वजह है. वहीं, प्रॉपर्टी अगेंस्ट लोन में इंटरेस्ट रेट 9 से 12 फीसदी तक होता है.
रिपेमेंट टेन्योर
गोल्ड लोन का टेन्योर 12 महीने से तीन साल तक होता है. यह कर्ज देने वाले बैंक या संस्थान पर निर्भर करता है. वहीं, प्रॉपर्टी अगेंस्ट लोन का रिपेमेंट पीरियड 12 महीने से शुरू होकर 15 साल तक जा सकता है.
लोन प्रोसेसिंग का समय
प्रॉपर्टी अगेंस्ट लोन के मुकाबले गोल्ड लोन जल्दी मिल जाता है. गोल्ड की वैल्यू पता चलने के तुरंत बाद ही बैंक या वित्तीय संस्थान लोन अप्रूव कर देते हैं. प्रॉपर्टी अंगेस्ट लोन मिलने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है क्योंकि बैंक गिरवी रखी जा रही प्रॉपर्टी का टाइटल समेत पूरा बैकग्राउंड चेक करवाते हैं.
गोल्ड लोन के बारे में ज्यादा जानकारी या गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करने के लिए, यहां क्लिक करें: IIFL Finance
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।