भारत में सोने का बाजार हमेशा से ही ट्रेंड में रहा है. आरबीआई की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) योजना शुरू होने के बाद से इस निवेश का आकर्षण और भी बढ़ गया है. गोल्ड बांड में सोने की तेजी के साथ-साथ 2.5 फीसद सालाना ब्याज भी मिलता है. यही नहीं, डिजिटल गोल्ड में अब आप 1 रुपए से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. अगर आप भी सोने में निवेश करना चाहते हैं सबसे पहले जान लें कि यह क्यों जरूरी है और इसके क्या फायदे हैं-
सोने में निवेश क्यों करें?
1. हाई लिक्विडिटी
सोने में निवेश की सबसे बड़ी वजह है कि यह एक ऐसा निवेश है जो जरूरत पड़ने पर किसी भी स्थिति में आसानी से नकद में बदल जाता है. यह देश के कोने-कोने में चलन में है.
2. मुद्रास्फीति से बचाएगा गोल्ड
सोना एक ऐसी सम्पत्ति है जो कम वॉलेटाइल है. इसे बहुत आसानी से नकदी में परिवर्तित किया जा सकता है. इसमें निवेश मुद्रास्फीति से बचाव करता है. इसलिए आप सोने में निवेश का विकल्प चुन सकते हैं.
3. सोने का भंडारण सबसे ज्यादा
करेंसी के बाद सोने का भंडारण सबसे ज्यादा होता है. सोने का निवेश सुरक्षित होने के कारण इसका भंडारण करना फायदेमंद हो सकता है.
सोने में निवेश के तरीके
अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो जान लें कि इसमें निवेश के कई तरीके हैं. जैसे- फिजिकल सोना खरीदना (एसजीबी), गोल्ड माइनिंग स्टॉक, गोल्ड ईटीएफ या यूनिट ट्रस्ट, गोल्ड-बैक्ड करंसी इंवेस्टमेंट आदि.
निवेश से पहले ध्यान रखें ये बातें
>>अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो जान लें कि सोने के स्टॉक और म्यूचुअल फंड की कीमत असली सोने से अलग हो सकती है. दरअसल सोने की कीमत वस्तु की मांग और आपूर्ति, देश की आर्थिक स्थिति आदि पर निर्भर करती है.
>> सोने के स्टॉक में निवेश करने से पहले उस कंपनी या योजना को अच्छे से समझ लें.
>>अगर आप अगर आप वास्तविक सोने में निवेश कर रहे हैं, तो उसकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देन.
>> वास्तविक सोने में निवेश से पहले उसकी शुद्धता की जांच जरूर कर लें.
>>वास्तविक सोने में निवेश के लिए उसके रख-रखाव की व्यवस्था पहले तय कर लें.