देश में सोने के आयात में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वाणिज्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक साल 2023 में गोल्ड इंपोर्ट में 3 फीसद (21 टन) की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 2023 में कुल 734.2 टन सोने का इंपोर्ट हुआ है, जबकि 2022 में 713.3 टन सोने का इंपोर्ट हुआ था. जानकारों के मुताबिक 2023 की आखिरी तिमाही में त्यौहार और शादियों के सीजन के दौरान फिजिकल मांग बढ़ने की वजह से गोल्ड इंपोर्ट में इजाफा हुआ है.
घरेलू बाजार में भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर होने की वजह से बीते 2 साल में गोल्ड का इंपोर्ट 10 साल के औसत इंपोर्ट 828 टन से काफी कम है. साल 2010-2019 के दौरान सोने का औसत आयात 928 टन दर्ज किया गया था. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वैल्यू के संदर्भ में साल 2023 में सोने का आयात 16.4 फीसद बढ़कर 42.58 अरब डॉलर दर्ज किया गया है, जबकि 2022 में 36.59 अरब डॉलर मूल्य के सोने का आयात हुआ था.
अक्टूबर-दिसंबर की अवधि के दौरान त्यौहार और शादियों के सीजन की वजह से मांग निकलने से सोने का आयात सालाना आधार पर 32 फीसद बढ़कर 223.6 टन दर्ज किया गया है. अक्टूबर के महीने में सोने के आयात में सालाना आधार पर 58.8 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई और आयात बढ़कर 121.93 टन दर्ज किया गया था, जो कि 1 दशक से अधिक समय में सबसे ज्यादा है. गौरतलब है कि चीन के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा सोना आयातक देश है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के आंकड़ों के मुताबिक साल 2023 में अक्टूबर के अंत तक चीन ने 1,241 टन सोने का आयात किया था.
2023 में सोने में जोरदार तेजी
बुलियन कारोबारियों के मुताबिक साल 2023 में सोने का प्रदर्शन शानदार रहा था. विदेशी बाजार में भाव 12 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 1,820 डॉलर प्रति औंस से 2,060 डॉलर प्रति औंस हो गया था. वहीं घरेलू बाजार में भी सोने का भाव 15 फीसद बढ़कर 55,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से करीब 63,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया था.