रिकॉर्ड ऊंची कीमतों के कारण भारत में सोने की मांग अप्रैल-जून तिमाही के दौरान सात फीसद घटकर 158.1 टन रह गई. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल यानी WGC की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भंडारण की वजह से वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में सोने का आयात सालाना आधार पर 16 फीसद बढ़कर 209 टन हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक 2023 की पहली छमाही में 271 टन की मांग के अनुमान के साथ पूरे साल में मांग 650-750 टन के बीच हो सकती है.
डब्ल्यूजीसी इंडिया के क्षेत्रीय सीईओ सोमसुंदरम पी आर के मुताबिक दूसरी तिमाही में सोने की मांग में सात फीसद की गिरावट सोने की मौजूदा रिकॉर्ड ऊंची कीमतों के कारण है. इस वजह से उपभोक्ता भावना काफी हद तक प्रभावित हुई है. बीते दिनों सोने की कीमतों में भारी उछाल आया और बेहद कम समय में यह 64,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. उन्होंने कहा कि इसके अलावा देश में कर अनुपालनों के कारण भी मांग में कुछ कमी आई है.
समीक्षाधीन तिमाही में सोने की वैश्विक मांग दो फीसद घटकर 921 टन रह गई. डब्ल्यूजीसी के अनुसार सालाना आधार पर केंद्रीय बैंकों की शुद्ध खरीदारी में उल्लेखनीय गिरावट आई है.
Published - August 1, 2023, 12:47 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।