मुकुल ने आज रोहित के ऑफिस पहुंचते ही पूछ लिया कि उसने कहीं कोई निवेश किया या नहीं. रोहित ने कहा कि इन दिनों FD पर अच्छा रिटर्न मिल रहा है इसलिए उसने FD में कुछ पैसे डाल दिए. इस पर मुकुल ने कहा कि उसके पास आज भर का मौका है सोने में निवेश करके भविष्य में अच्छा रिटर्न हासिल करने का. रोहित ने कहा कि ऐसा क्या है तो मुकुल ने उसे बताया कि दरअसल सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की नई सीरीज में निवेश करने की आज आखिरी तारीख है.
19 जून को RBI ने इसे निवेश करने के लिए खोला था और इसमें सोना बाज़ार भाव से सस्ते में मिल जाता है. इसमें 5,926 रुपये प्रति ग्राम की दर से सोना खरीदा जा सकता है और ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को इसमें 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट भी मिल रही है. मुकुल ने रोहित को ये भी बताया कि ये निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है और इसमें सालाना 2.5 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिलता है और आठ साल के बाद मैच्योरिटी पर या निवेश के पांच साल पूरा होने के बाद इन बॉन्ड्स को भुनाया जा सकता है. जिसमें सोने के मौजूदा भाव के हिसाब से भुगतान कर दिया जाता है. रोहित को ये बात पसंद आई और उसने कुछ पैसे डालकर तुरंत मुकुल की सलाह से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीद डाले. तो रोहित की तरह आप भी सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आज भर का दिन है.
उधर श्याम शरण शर्मा जी को बेटी तूलिका की शादी के लिए होने वाले खर्च में बोझ बन रही सोने चांदी की कीमतों को लेकर कुछ राहत मिली है. दरअसल शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. भारतीय सर्राफा बाजार में 23 जून, 2023 को सोने की कीमत 58 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 68 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 58380 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 68194 रुपये है. गुरुवार के भाव से ही सोने में प्रति 10 ग्राम 324 रुपए की गिरावट है. चांदी भी 815 रुपए प्रति किलो सस्ती हुई है.
इसके अलावा ख़बर ये भी है कि दुनिया में सोने का उत्पादन करने वाले 20 टॉप देशों की सूची में बड़ा बदलाव नज़र आ रहा है. गोल्ड वर्ल्ड काउंसिल की एक रिपोर्ट के हवाले से पता चला है कि 2010 की तुलना में 2022 में दुनिया के शीर्ष 20 सोना उत्पादक देशों में पश्चिम अफ्रीकी देश घाना, माली और बुर्किनो फासो का प्रदर्शन मज़बूत हुआ है. अभी भी सोने के उत्पादन के मामले में चीन पहले नंबर पर है इसके बाद रूस, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका और घाना का स्थान है. वहीं बोलीविया में भी छोटे स्तर पर होने वाले खनन के मामले में ज़बरदस्त बढ़तरी हो रही है और दक्षिण अफ्रीका में लगातार गिरावट जारी है.
https://youtu.be/XWfXXAC1UGA
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।