घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतें (Gold Price Today) नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. आज के कारोबार में घरेलू वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना जून वायदा ने 71,588 रुपए प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया है. वहीं MCX पर ही चांदी मई वायदा भी 82,594 रुपए प्रति किलोग्राम की ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गई है. भूराजनीतिक तनाव और अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की संभावना से कीमतों में उछाल दर्ज किया जा रहा है.
दूसरी ओर विदेशी बाजार में भी सोना रफ्तार पकड़ते हुए नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. विदेशी बाजार में सोना जून वायदा ने 2,378.20 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया है. फिलहाल विदेशी बाजार में सोने में 1 फीसद की तेजी के साथ 2,376 डॉलर प्रति औंस के आस-पास कारोबार हो रहा है. विदेशी बाजार में चांदी में भी मजबूती देखी जा रही है और उसमें 1 फीसद से ज्यादा की मजबूती के साथ 28.15 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
जानकारों के मुताबिक भूराजनीतिक तनाव और खरीदारी बढ़ने की वजह से सोने में मजबूती जारी है. इसके अलावा सुरक्षित निवेश के तौर पर मांग में बढ़ोतरी की वजह से भी सोने की कीमतों में उछाल है. जानकारों का कहना है कि फेडरल रिजर्व के द्वारा इस साल ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में भी घरेलू और विदेशी बाजार में सोना ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है.
बुलियन मार्केट के जानकारों के मुताबिक दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों की खरीद बढ़ने से भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने लगातार नौवें महीने यानी इस साल फरवरी के दौरान सोना खरीदा है. फरवरी के दौरान दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने 19 टन सोने की खरीद की है. बता दें कि केंद्रीय बैंकों ने जनवरी के महीने में 45 टन सोने की खरीदारी की थी.