महंगे कर्ज के इस दौर में घर में रखे सोने पर कर्ज लेना आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. गोल्ड पर लोन लेने की प्रक्रिया बेहद आसान है और इस पर आपको तुरंत लोन मिल सकता है. गोल्ड लोन एक से तीन साल तक की छोटी अवधि के लिए होता है. इस लोन में आपका क्रेडिट स्कोर कोई मायने नहीं रखता. बस आपके पास सोना होना चाहिए. सबसे अच्छी बात यह है कि गोल्ड लोन पर ब्याज दरें, पर्सनल लोन की ब्याज दरों से बेहद कम हैं. फिलहाल कई बैंक गोल्ड लोन पर 9 फीसद से भी कम का ब्याज ले रहे हैं. वहीं बाजार में पर्सनल लोन की ब्याज दरें 20 फीसद को भी पार कर चुकी हैं. आइए आपको बताते हैं कि किन बैंकों के गोल्ड लोन पर 9 फीसद से भी कम का ब्याज है.
गोल्ड लोन की ब्याज दरें
सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक, यूको बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक से गोल्ड लोन लेने पर आपका 9 फीसद से भी कम का ब्याज चुकाना होगा. 2 साल के लिए 5 लाख तक के लोन पर बैंकों की ब्याज दरें कुछ इस तरह हैं.
सेंट्रल बैंक: 8.45 फीसद
यूनियन बैंक: 8.65 फीसद
यूको बैंक: 8.80 फीसद
पंजाब एंड सिंध बैंक: 8.85 फीसद
इंडियन ओवरसीज बैंक: 8.95 फीसद
लोन लेते वक्त किन बातों का रखें ध्यान?
लोन टू वैल्यू रेश्यो: इस अनुपात से पता चलता है कि आपको गिरवी रखे सोने के बदले कितना लोन मिल पाएगा. बैंक और फाइनेंस कंपनियां गोल्ड की कीमत का 75 फीसद तक लोन आसानी से देती हैं.
प्रोसेसिंग फीस: कई बैंक लोन देते वक्त आपसे प्रोसेसिंग फीस वसूलते हैं. कई बैंकों की प्रोसेसिंग फीस 500 रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक जाती है.
कहां से लें गोल्ड लोन?
गोल्ड लोन के क्षेत्र में बैंकों के साथ-साथ कई बड़ी गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां कारोबार कर रही हैं. ऐसे में गोल्ड लोन कहां लें, इसको लेकर दुविधा हो सकती है. इस बारे में पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट जितेन्द्र सोलंकी कहते हैं कि गोल्ड लोन बैंक से लें या एनबीएफसी से, यह कोई खास मायने नहीं रखता. लोन लेते समय इस बात पर जरूर गौर करें कि यह लोन सस्ती दर और आसान शर्तों पर कहां से मिल रहा. लोन के ब्याज और मूलधन के भुगतान में आपको कहां सहूलियत मिल रही है. हालांकि गोल्ड लोन के बारे में बैंक और NBFC नियम लगभग एक जैसे हैं लेकिन इनकी ब्याज दरों में काफी अंतर है.एनबीएफसी की तुलना में बैंकों के गोल्ड लोन की प्रक्रिया जटिल है.
समय से चुकाएं ब्याज
अगर आप गोल्ड लोन रहे हैं तो ध्यान रखें. इसकी ब्याज का भुगतान हर महीने करना होगा. ब्याज का समय पर भुगतान न करने पर वित्तीय संस्थान पेनाल्टी लगाते हैं जो काफी ज्यादा होती है. एक तय अवधि तक ब्याज नहीं चुकाया तो कर्जदाता आपके सोने की नीलामी कर सकते हैं. हालांकि यह काम करने से पहले वित्तीय संस्थान नोटिस जारी करके आगाह करते हैं. इसलिए चैन की सांस लेने के लिए गोल्ड लोन का ब्याज समय से चुकाते रहें. जब पैसे का इंतजाम हो जाए तो मूलधन का भुगतान करके अपना गोल्ड वापस ले लें.
Published May 1, 2023, 14:34 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।