Akshaya Tritiya 2024 :
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. इस बार यह 10 मई 2024 को है. इसी को ध्यान में रखते हुए तमाम कंपनियां अलग-अलग ऑफर्स लेकर आई हैं. इनमें फिनटेक प्लेटफॉर्म PhonePe की ओर से डिजिटल गोल्ड लेने पर कैशबैक मिलने समेत पॉपुलर ब्रांड तनिष्क की ओर से दी जाने वाली मेकिंग चार्ज में छूट आदि शामिल है.
2 हजार रुपए तक मिलेगा कैशबैक
फिनटेक प्लेटफॉर्म PhonePe अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है. इसमें फोनपे यूजर्स को 24 कैरट डिजिटल गोल्ड की एक बार की खरीद पर 2 हजार रुपए तक का कैशबैक मिलेगा. यह ऑफर कम से कम 1,000 रुपये की खरीदारी के लिए वैलिड होगा. यह यूपीआई, यूपीआई लाइट, क्रेडिट और डेबिट कार्ड, वॉलेट और गिफ्ट कार्ड सहित विभिन्न भुगतान विधियों के जरिए उपलब्ध होगा.
फोनपे से कैसे खरीदें डिजिटल गोल्ड?
1. PhonePe ऐप खोलें और “रिचार्ज और बिल भुगतान” सेक्शन में “सभी देखें” विकल्प पर क्लिक करें.
2. मेन्यू से “गोल्ड” विकल्प चुनें.
3. “एक बार खरीदें” का ऑप्शन सिलेक्ट करें. 4. इसके बाद “रुपए में खरीदें” चुनें और 24k सोना खरीदने के लिए कम से कम 1,000 रुपए दर्ज करें.
5. अपने ऑर्डर का रिव्यू करें, फिर “भुगतान के लिए आगे बढ़ें” पर टैप करें.
6. आपकी खरीदारी पूरी होने के तुरंत बाद अपडेट किया गया सोने का बैलेंस PhonePe ऐप पर दिखाई देगा.
7. लेनदेन सफल होने के बाद, आपको अपने PhonePe गिफ्ट कार्ड बैलेंस में कैशबैक मिलेगा.
कैरेटलेन स्टोर्स पर खास छूट
PhonePe अपने डिजिटल गोल्ड को भुनाने वाले ग्राहकों के लिए कैरेटलेन स्टोर्स पर खास छूट दे रहा है. यह ऑफर 12 मई तक वैलिड रहेगा. इस ऑफर के तहत सोने के सिक्कों पर 2% की छूट दी जाएगी. वहीं बिना जड़ी आभूषणों पर 4% की छूट मिलेगी. जबकि जड़ित आभूषणों पर 10% की छूट दी जाएगी.
क्या होता है डिजिटल गोल्ड?
डिजिटल गोल्ड ऑनलाइन सोना खरीदने का तरीका है. आप गोल्ड ETFs, गोल्ड सेविंग फंड्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में खरीदारी कर सकते हैं. भारत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति डिजिटल सोना खरीद सकता है. सुरक्षा के लिहाज से भी यह ज्यादा बेहतर है, क्योंकि इसे रखने का झंझट नहीं होता है.
तनिष्क दे रहा मेकिंग चार्ज पर छूट
टाटा का पॉपुलर आभूषण ब्रांड तनिष्क सोने के आभूषणों की मेकिंग चार्ज में छूट दे रहा है. साथ ही हीरे के आभूषणों के मूल्य पर 20% की छूट दे रहा है. यह ऑफर 2 मई से 12 मई 2024 तक वैलिड रहेगा.
मेलोरा भी दे रहा आकर्षक ऑफर
रोजमर्रा पहनने के लिए किफायती और ट्रेंडी आभूषण बनाने वाला आभूषण ब्रांड मेलोरा भी अक्षय तृतीया पर आकर्षक ऑफर दे रहा है. इस मौके पर कंपनी हीरे और रत्न के आभूषणों की खरीद पर अपने ग्राहकों को 25% तक की छूट दे रहा है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।