Recruitment 2021: कोरोना काल में अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के पद पर भर्तियां होनी हैं. इस संबंध में आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (APPSC) की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है.
आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (APPSC) की ओर से जारी इस वैकेंसी (APPSC Recruitment 2021) में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह 10 जून 2021 को शाम 4 बजे से पहले ऑनलाइन आवेदन कर ले. बता दें कि इन पदों पर ऑनलाइन मोड में ही आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं.
असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer) के पद पर भर्ती के लिए आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से एक नोटिफिकेशन भी जारी की गई है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 15 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए 9 सीटें मैकेनिकल इंजीनियर के लिए 5 सीटें और एक पर इलेक्ट्रॉनिक टेलीकम्युनिकेशन या कंप्यूटर इंजीनियरिंग के लिए तय की गई हैं. वैकेंसी की पूरी जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
– इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट appsc.gov.in पर जाएं – वेबसाइट की होमपेज पर, “वन टाइम रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक करें – इसमें रजिस्टर करें और अपनी प्रोफाइल में लॉगिन करें और पद के लिए आवेदन करें – अगले पेज पर जरूरी डिटेल्स भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें – इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें – भविष्य के उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट लें
आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी इस वैकेंसी उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों की परफॉर्मेंस के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इस मेरिट लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा. सफल होने वाले उम्मीदवारों को असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर नौकरी मिलेगी.
ये भी पढ़ें : Indian Railways ने 30 जून तक के लिए कैंसिल की ये ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्ट
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।