Recruitment 2021: कोरोना काल में कई युवा नौकरी की तलाश कर रहे हैं. इसके लिए वो लगातार तैयारी भी कर रहे हैं. अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने पंजाब पुलिस खेल विभाग में वार्डर (Warder) और मैट्रन (Matron) के खाली पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 847 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
पंजाब पुलिस के अंतर्गत आने वाले जेल विभागों में यह भर्तियां होंगी. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट punjab.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन के तहत आवेदन पटिया 31 मई 2021 को शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगी. वही इसमें (PSSSB Recruitment 2021) फीस का भुगतान करने की आखिरी तारीख 2 जून 2021 तय की गई है. इन पदों पर आवेदन की इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन जरूर चेक कर ले. आवेदन की आखिरी तारीख जाने पर एप्लीकेशन के लिंक ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिए जाएंगे.
इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से बारहवीं कक्षा पास कर ली हो. इसके अलावा मैट्रिकुलेशन में अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के तौर पर पंजाबी भाषा का होना अनिवार्य है. बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से अधिक और 27 साल से कम होनी चाहिए. योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. इनमें 815 पद जेल वार्डर के और 32 पद मैट्रन के हैं.
– पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- punjab.gov.in पर जाएं – वेबसाइट के होम पेज पर Online Applications पर क्लिक करें – अब ‘Online Application of Advertisement No. 08/2021 for the Post of Warder and Matron’ के लिंक पर क्लिक करें – अब New Registration पर जाएं – यहां नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस डालकर रजिस्ट्रेशन कर ले – मोबाइल नंबर पर प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं – आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट जरूर ले लें – डायरेक्ट लिंक से अप्लाई करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।