खनिज एवं खनन इंजीनियरिंग क्षेत्र में प्रतिष्ठित क्यूएस सब्जेक्ट रैंकिंग में IIT खड़गपुर ने शीर्ष 50 संस्थानों में जगह बनाई है, जबकि कृषि एवं वन के क्षेत्र में यह भारत के शीर्ष संस्थान के तौर पर उभरा है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इसका ऐलान किया.
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) March 4, 2021
संस्थान की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि IIT खड़गपुर 2021 में शीर्ष विषय रैंक में 44वें स्थान पर रहा जबकि 2020 में यह 46वें और 2019 में 47वें स्थान पर था.
पूरी दुनिया के 1453 संस्थानों में पांच बृहद् विषय के तहत 2021 में कुल 51 विषयों की रैंकिंग की गई है.
क्यूएस सब्जेक्ट रैंकिंग प्रति वर्ष शोध गुणवत्ता, शैक्षिक प्रतिष्ठा और छात्रों को मिलने वाले रोजगार के आधार पर प्रकाशित किया जाता है.
बयान में बताया गया कि खनिज एवं खनन इंजीनियरिंग, पर्यावरण विज्ञान, अर्थशास्त्र एवं अर्थमिति और सांख्यिकी एवं संचालन शोध में आईआईटी खड़गपुर देश में दूसरे स्थान पर आया है.