शिक्षा मंत्री रमेश पोखिरयाल ने CBSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं क्लास के एग्जाम के लिए डेट शीट जारी कर दी है. एग्जाम के दौरान सभी स्कूलों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा जिसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाइजेशन अनिवार्य है.
10वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 मई 2021 से शूरू होंगी और 7 जून 2021 को आखिरी एग्जाम होगा. ओडिया, कन्नड और लेप्चा के एग्जाम 4 मई को हैं जबकि इंग्लिश का एग्जाम 6 मई को होगा. ठीक इसके बाद 10 मई को हिंदी के दोनों कोर्स की परीक्षाएं हैं. यहां देखें पूरा शेड्यूल :
वहीं 12वीं क्लास के एग्जाम भी 4 मई से शुरू होंगे और 11 जून 2021 तक चलेंगे. सभी एग्जाम ऑफलाइन ही होंगे और पास होने के लिए 33 फीसदी की जरूरत होगी. हालांकि कोरोना संकट के बीच फंसे इस साल के सेशन के लिए पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत घटा दिया गया है. वहीं 1 मार्च 2021 से प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू होंगे जो स्टूडेंट्स के अपने स्कूलों में ही होंगे. हालांकि अगर स्कूल प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं करवा पाते तो उसके लिए भी विकल्प दिया जाएगा.