महामारी के दौर में किसी की नौकरी छिन गई तो किसी की सेविंग्स खत्म हो गई. ऐसे हालात में पैसों की जरूरत किसे नहीं है. जरूरतें पूरी करनी हैं तो पैसों की समस्या का भी समाधान करना होगा. ऐसे में आपकी बचत ही आपकी परेशानी दूर कर सकती है. Fixed deposit (FD), जी हां आपकी अगर बैंक में FD है तो उस पर लोन (Loan Against Fixed Deposit) लेकर अपने पैसों की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. कई बैंकों में इस वक्त FD पर 6% से भी कम ब्याज पर लोन मिल रहा है. पर्सनल लोन की तुलना में काफी सस्ता है. आइये जानते हैं किस बैंक में FD पर कितने ब्याज पर लोन मिल रहा है.
FD पर लोन (Loan Against Fixed Deposit) लेने का पहला फायदा तो यही है कि पर्सनल लोन की तुलना में सस्ता है. FD पर मिलने वाले ब्याज से सिर्फ 1 या 2 फीसदी ज्यादा ब्याज चुकाकर आप लोन ले सकते हैं. फिलहाल बैंकों में एफडी पर रिटर्न 4 से 6 फीसदी तक है. ऐसे में आपको 6-8 फीसदी के ब्याज पर लोन मिल सकता है. हालांकि, यह भी ध्यान रखना होगा कि लोन का अमाउंट इस आधार पर तय होगा कि आपकी FD की वैल्यू कितनी है. मतलब FD की वैल्यू का 90% तक आप लोन ले सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अगर आपकी FD की कीमत 5 लाख रुपए है तो आपको 4 लाख 50 हजार रुपए तक का लोन मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: खबरदार! SBI ने 40 करोड़ ग्राहकों को किया अलर्ट, ध्यान दें नहीं तो बैंक खाते से चोरी हो जाएंगे पैसे
एफडी पर लोन (Loan Against Fixed Deposit) के लिए आप ऑलनाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. ज्यादातर बैंकों ने यह सुविधा ऑनलाइन दी हुई है. इसके अलावा बैंक ब्रांच जाकर भी इसके लिए अप्लाई किया जा सकता है. अच्छी बात यह है कि ये सिक्योर्ड लोन है और इस वजह से बैंक भी इसे देने में आनाकानी नहीं करते. मतलब आसान शर्तों पर लोन मिल जाता है.
किस बैंक में कितनी ब्याज दर पर मिल रहा लोन
बैंक | ब्याज दर | अधिकतम लोन |
SBI | FD रेट से 1% ज्यादा | FD वैल्यू के 90% तक |
पंजाब नेशनल बैंक | FD रेट से 1% ज्यादा | FD वैल्यू के 95% तक |
एक्सिस बैंक | FD रेट से 2% ज्यादा | FD वैल्यू के 85% तक |
HDFC बैंक | FD रेट से 2% ज्यादा | FD वैल्यू के 90% तक |
बैंक ऑफ बड़ौदा | FD रेट से 2% ज्यादा | FD वैल्यू के 90% तक |
इंडियन बैंक | FD रेट से 2% ज्यादा | FD वैल्यू के 90% तक |
ICICI बैंक | FD रेट से 2-3% ज्यादा | FD वैल्यू के 90% तक |
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।