Post Office Savings Scheme: बैंक डिपॉजिट जैसे ही सुरक्षित निवेश चाहते हैं लेकिन उनसे ज्यादा कमाई तो आपके काम आएंगी पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीमें. पोस्ट ऑफिस में निवेश के लिए कई स्कीमें हैं जिनपर सालाना ब्याज फिक्स्ड डिपॉजिट से बेहतर है. इनमें बैंक जैसे ही रेकरिंग डिपॉजिट से लेकर टर्म डिपॉजिट की सुविधा है. खास तौर पर पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम आपको स्पेशल बेनिफिट देती है. इसमें निवेश शुरू करने की न्यनतम रकम है और कमाई भी FD से ज्यादा.
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) पर 6.6 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है. स्कीम की खासियत है कि इसपर मिला ब्याज हर महीने आपके खाते में आता रहेगा. यानि ब्याज के लिए आपको फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे पूरी मैच्योरिटी तक इंतजार नहीं करना होगा.
1000 रुपये के न्यनतम निवेश के जरिए इस स्कीम में निवेश शुरू किया जा सकता है. स्कीम में अधिक्तम 4.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं लेकिन अगर आपका जॉइंट अकाउंट है तो अधिकतम निवेश की सीमा 9 लाख रुपये है. जॉइंट खाते में होल्डर्स की हिस्सेदारी बराबरी की होगी. लेकिन जॉइंट अकाउंट में भी एक होल्डर की ओर से अधिकतम 4.5 लाख रुपये ही निवेश कर सकते हैं.
अगर आपने पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में 4.5 लाख रुपये का निवेश किया है तो आपको हर महीने 2,475 रुपये का ब्याज मिलेगा. यानी, एक साल में 29,700 रुपये की ब्याज की कमाई होगी और 5 साल में आपको कुल 1,48,500 रुपये मिलेंगे.
स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल है, अगर इससे पहले रकम निकालते हैं तो कुछ चार्ज भी लगेंगे. 1 साल पूरे होने से पहले स्कीम से पैसे निकालने की सुविधा नहीं है.
ये फिक्स्ड डिपॉजिट जैसा ही है और इस स्कीम में भी 1,000 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है. इन खातों पर 5.5 फीसदी से 6.7 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है. इसमें 10 साल से ऊपर के बच्चे भी खाता खुलवा सकते हैं. वहीं, जॉइंट खाते में अधिकतम 3 लोग को शामिल किया जा सकता है. वहीं, पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट के मुताबिक 5 साल का टर्म डिपॉजिट सेक्शन 80C की टैक्स छूट में आता है.
इस निवेश पर आप लोन भी ले सकते हैं.
अवधि | ब्याज दर |
---|---|
1 साल | 5.5% |
2 साल | 5.5% |
3 साल | 5.5% |
5 साल | 6.7 % |
अगर 1000 रुपये का निवेश नहीं कर सकते तो हर महीने 100 रुपये के निवेश से भी आप शुरुआत कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट में 5.8 फीसदी का ब्याज दर मिल रहा है और इसे हर तिमाही कंपाउंड भी किया जाता है.
पॉस्ट ऑफिस में रेकरिंग डिपॉजिट (RD) खाता खुलवाने और इसे 1 वर्ष तक चालू रखने के बाद जमाकर्ता के खाते में मौजूद रकम का 50% तक लोन मिल सकता है.
आप इस कर्ज को एकमुश्त या समान मासिक किस्तों में चुका सकते हैं. इस पर लगने वाला ब्याज RD खाते पर लागू ब्याज दर +2% की दर के रूप में लागू होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।